5500mAh बैटरी फोन vivo T3 Ultra 5G आज होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP दमदार कैमरा
वीवो अपनी टी सीरीज में एक नया फोन vivo T3 Ultra 5G ला रहा है। वीवो का नया फोन भारत में आज लॉन्च हो रहा है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। वीवो का यह फोन एक स्लिम बॉडी के साथ लाया जा रहा है। फोन में 5500mAh बैटरी होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। वीवो भारत में vivo T3 Ultra 5G फोन लॉन्च करेगा। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लॉन्च के बाद ही फोन की कीमत और सेल डेट को लेकर डिटेल्स मिलेंगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के की स्पेक्स को लेकर डिटेल्स कंफर्म कर दी हैं। आइए जल्दी से वीवो के अपकमिंग फोन के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
vivo T3 Ultra 5G के की स्पेक्स
प्रोसेसर
Vivo T3 Ultra फोन फ्लैगशिप लेवल MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ लाया जाएगा। फोन 4nm चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। पावर और एफिशिएंसी के लिए फोन एडवांस APU फ्यूजन टेक्नोलॉजी से लैस होगा।डिजाइन
वीवो का फोन उन यूजर्स को पसंद आ सकता है, जिन्हें स्लिम फोन भाता है। फोन 0.758cm अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और बॉडी के साथ लाया जा रहा है।
डिस्प्ले
वीवोफोन को 3D कर्व्ड स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है।रैम
वीवो का नया फोन एक्सटेंडेड रैम (12GB+12GB) 24GB के साथ लाया जा रहा है। फोन के साथ बेहतर ऐप स्विचिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।