Move to Jagran APP

iQOO Z9s Series में आज लॉन्च होंगे दो नए स्मार्टफोन, मिलेगी 5500mAh की तगड़ी बैटरी

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी iQOO अपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro ला रही है। दोनों ही फोन को आज अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के बावजूद दोनों ही फोन 5500mAh की पावरफुल बैटरी से लैस होंगे। दोनों ही फोन अलग-अलग चिपसेट के साथ लाए जा रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 21 Aug 2024 08:54 AM (IST)
Hero Image
5500mAh की तगड़ी बैटरी वाले फोन आज होंगे लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z9s Series आज भारत में लॉन्च की जा रही है। iQOO अपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को ला रहा है। दोनों ही फोन को अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के बावजूद दोनों ही फोन 5500mAh की पावरफुल बैटरी से लैस होंगे।  फोन अलग-अलग चिपसेट के साथ लाए जा रहे हैं। iQOO Z9s Series का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हो चुका है। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रहे हैं। लॉन्च से पहले ही कंपनी अपने इन दोनों ही फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारियां दे दी हैं। आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-

iQOO Z9s Series के पावरफुल स्पेक्स

iQOO Z9s

प्रोसेसर-  iQOO Z9s फोन को MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन 4nm TSMC प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है।

डिस्प्ले- iQOO Z9s को कंपनी फास्टेस्ट कर्व्ड स्क्रीन फोन के रूप में टीज कर रही है। फोन 120hz 3D Curved एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा।

डिजाइन- कंपनी का नया फोन 0.749cm की अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ लाया जा रहा है।

कलर- iQOO Z9s को दो कलर ऑप्शन टाइटैनियम मैट और ऑनिक्स ग्रीन में लाया जा रहा है।

कैमरा- फोन को 50MP Sony IMX882 OIS Camera और 2MP पोरट्रेट कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

बैटरी- फोन में 5500mAh की बैटरी दी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः 20,000 हजार से कम में फास्‍ट चार्जिंग वाले फोन, iQOO Z9 और CMF Phone 1 समेत कई नाम लिस्ट में

iQOO Z9s Pro

प्रोसेसर- प्रो मॉडल को Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन 4nm TSMC प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है।

डिस्प्ले- फोन में 120hz 3D Curved डिस्प्ले होगी। फोन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ एंट्री लेगा।

डिजाइन- नया फोन 0.749cm की अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ लाया जा रहा है।

बैटरी- प्रो मॉडल को 5500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है।

कलर- iQOO Z9s Pro मॉडल को दो कलर ऑप्शन लक्स मार्बल और फ्लैमबॉयंट ऑरेंज में लाया जा रहा है।

कैमरा- प्रो मॉडल में 50MP Sony IMX882 OIS Camera और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा रहा है।