कल लॉन्च होगा Vivo का नया Smartphone, किन यूजर्स को पसंद आएगा 5500mAh बैटरी फोन
12 सितंबर को वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra फोन लॉन्च करेगा। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। फोन कल दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस अपकमिंग फोन में वे सब खूबियां मौजूद हैं जो आपको पसंद आ सकती हैं। बात चाहे कैमरा की हो या डिजाइन लुक या बैटरी की सभी स्पेक्स आपके दिल को भा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक नया फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो वीवो के ऑप्शन पर आ सकते हैं। कल यानी 12 सितंबर को वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra फोन लॉन्च करेगा। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। फोन कल दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस अपकमिंग फोन में वे सब खूबियां मौजूद हैं, जो आपको पसंद आ सकती हैं। बात चाहे कैमरा की हो या डिजाइन, लुक या बैटरी की सभी स्पेक्स आपके दिल को भा सकते हैं। आइए जल्दी से वीवो के इस अपकमिंग फोन की डिटेल्स चेक कर लें-
Vivo T3 Ultra के पावरफुल स्पेक्स
प्रोसेसर
Vivo T3 Ultra फोन फ्लैगशिप लेवल MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन 4nm चिपसेट के साथ आएगा। पावर और एफिशिएंसी के लिए इस फोन को एडवांस APU फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।रैम और स्टोरेज
बेहतर ऐप स्विचिंग के लिए इस फोन को 24GB (12GB+12GB) रैम के साथ लाया जा रहा है। फोन का इस्तेमाल एक समय पर कई टैब्स ओपन करने के साथ किया जा सकेगा।
बैटरी
वीवो का यह फोन 5500mAh बड़ी बैटरी के साथ लाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि फोन पर 9 घंटे से ज्यादा पब जी खेला जा सकेगा। फोन 65+ घंटों के म्यूजिक स्ट्रीमिंग के साथ लाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः 5G Smartphone Under 11k: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी फोन खरीदें सस्ता, दाम 11 हजार रुपये से भी कम