भारत में 5G इंटरनेट के विस्तार ने दुनिया को चौंकाया, 200 से भी कम दिनों में 600 जिलों तक पहुंचा नेटवर्क
G20 Digital Economy Working Group second Meeting भारत में 5G सेवाओं का विकास तेजी से हुआ है। यह नेटवर्क देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है। 5G सेवा का तेजी से विकास और विस्तार दुनिया भर के देशों को चौंका रहा है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 18 Apr 2023 12:57 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 5G सेवा का विकास और विस्तार तेज गति से आगे बढ़ रहा है। देश में दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा 5G सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसी के साथ देश के हर राज्य तक 5G सेवा पहुंचाई जा रही हैं।
दरअसल हाल ही में दूरसंचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान जी-20 अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह (G20 Digital Economy Working Group) की दूसरी बैठक का हिस्सा बने। कार्यक्रम में उन्होंने 5G इंटरनेट सेवा को लेकर भारत की उपलब्धता पर अपनी बात रखी। बता दें, भारत में फास्टेस्ट इंटरनेट सेवा 5G को बीते साल पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा नेटवर्क
इसके साथ ही देश के कोने-कोने तक इंटरनेट की लेटेस्ट और फास्टेस्ट टेक्नोलॉजी पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 5G सेवा रोलआउट होने के 200 दिनों से कम समय के भीतर ही अलग-अलग राज्यों के 600 जिलों तक इस सुविधा को पहुंचा दिया गया है।भारत में इंटरनेट सेवा का तेजी से विकास और विस्तार विश्न भर के देशों के लिए एक बड़ा उदाहरण बना है।
भारत में कम रेट पर मिलती है इंटरनेट सेवा
दूरसंचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क बन कर उभरा है, जहां डेटा के लिए रेट्स बहुत कम रखे गए हैं।
इतना ही नहीं, 4G और 5G सेवाओं के विकास को लेकर भी दुनिया भर के देशों के लिए भारत एक बेहतरीन उदाहरण बन कर उभरा है।Under aspirational leadership of Hon'ble PM Shri @NarendraModi Ji, India has developed indigenous #4G & #5G Technology in less than 3 years which has surprised the world.
India has the 2nd largest #Telecom Network with one of the lowest data prices in the world.#G20 #G20DEWG pic.twitter.com/yDBvntTI2W
— Devusinh Chauhan (@devusinh) April 17, 2023