बंपर डिस्काउंट में मिल रहा 12GB Ram वाला फोन, देश का सबसे सस्ता 5G Smartphone का दाम 9 हजार से भी हुआ कम
5G phone Under 10k ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है। सेल में कम में खरीदारी का मौका केवल 15 अक्टूबर तक ही मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप भी 10 हजार से कम कीमत में एक बढ़िया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये डील आपके काम की होने वाली है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 12:20 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है। सेल में कम में खरीदारी का मौका केवल 15 अक्टूबर तक ही मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप भी 10 हजार से कम कीमत में एक बढ़िया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये डील आपके काम की होने वाली है।
itel P55 5G कब हुआ था लॉन्च
दरअसल, सितंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55 5G 9 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। 12GB तक रैम के साथ आने वाले इस फोन को स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है।
itel P55 5G फोन के (6GB+6GB) रैम वेरिएंट को 9999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि 4GB+4GB रैम के साथ बेस वेरिएंट 9699 रुपये में लॉन्च किया गया है।
हालांकि, अमेजन से खरीदारी करने पर बैंक ऑफर्स के साथ अच्छी बचत की जा सकती है। SBI Credit Card से खरीदरी करने पर ग्राहक फोन को 10% इन्स्टैंट डिस्काउंट यानी 1000 रुपये तक के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर्स के साथ फोन के टॉप वेरिएंट की खरीदारी 8999 रुपये में की जा सकती है।
itel P55 5G के स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर-itel P55 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ लाया गया है।
- डिस्प्ले- फोन 6.6 इंच IPS LCD display, HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- कैमरा- itel P55 5G फोन में 50 MP AI डुअल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
- रैम और स्टोरेज- itel P55 5G (4GB+4GB रैम+64GB स्टोरेज) और (6GB+6GB रैम+128GB स्टोरेज) ऑप्शन में आता है।
- बैटरी -फोन 5000mAh Battery और 18W टाइप सी फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
- कलर- itel P55 5G को Mint Green और Galaxy Blue कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम- itel P55 5G फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।