Move to Jagran APP

इस महीने लॉन्च होंगे ये 3 जबरदस्त 5G फोन, दमदार कैमरा के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी

Upcoming Smartphone Launch in December 2023 वनप्लस 12 रेडमी 13सी और आइकू 12 जैसे 5जी फोन की घोषणा आने वाले दिनों या हफ्तों में होने वाली है। अपकमिंग स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर और बड़े अपडेट के साथ आएंगे। आइए आपको लॉन्च होने वाले फोन के फीचर्स कीमत और स्पेक्स के बारे डिटेल से बताते हैं। हमारी इस लिस्ट में आइकू रेडमी और वनप्लस के फोन है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 04 Dec 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
वनप्लस 12, रेडमी 13सी और आइकू 12 जैसे 5जी फोन आने वाले दिनों या हफ्तों में लॉन्च होंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2023 का आखिरी महीना अभी शुरू ही हुआ है और दिसंबर में कुछ स्मार्टफोन लॉन्च पहले से ही तय हैं। वनप्लस 12, रेडमी 13सी और आइकू 12 जैसे 5जी फोन की घोषणा आने वाले दिनों या हफ्तों में होने वाली है। अपकमिंग स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर और बड़े अपडेट के साथ आएंगे। आइए आपको लॉन्च होने वाले फोन के फीचर्स, कीमत और स्पेक्स के बारे डिटेल से बताते हैं।

OnePlus 12

वनप्लस 12 5 दिसंबर को चीन आ रहा है और ग्लोबल लॉन्च जनवरी में होने की उम्मीद है। कंपनी ने पुष्टि की है कि आगामी वनप्लस फ्लैगशिप क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस में 4,700nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 2K डिस्प्ले होगा।

ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 6GB रैम वाला ये तगड़ा स्मार्टफोन हो गया सस्ता, 10 हजार रुपये से कम में करें खरीदारी

इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा, जो कि पिछले वर्जन में नहीं था। इसमें वनप्लस ओपन जैसा कैमरा सेटअप होगा। वनप्लस एक और सेंसर के अलावा, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा पेश करेगा।

Redmi 13C

Redmi 13C 5G भी इस सप्ताह यानी 6 दिसंबर को लॉन्च होगा। बजट फोन को 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। Redmi 13C स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

आप इसकी रैम को 16GB तक एक्सपेंड कर सकेंगे। इसमें सामने की तरफ टियरड्रॉप नॉच और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास कोटिंग होगी।ऑफिशियल टीजर के मुताबिक Redmi ने 18W फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी दिया है। रेडमी फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

iQOO 12

iQOO 12 को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था और यह 12 दिसंबर को भारत आ रहा है। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की की AMOLED स्क्रीन है। पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। iQOO 12 में 5,000mAh की बैटरी है और कंपनी ने 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट भी दिया है।

ये भी पढ़ें: चुनाव में AI के गलत इस्तेमाल पर Meta ने जताई चिंता, राजनीतिक पार्टियों के लिए पॉलिसी में किए अहम बदलाव

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का वाइड-एंगल सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64MP का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।