Move to Jagran APP

5G SmartPhones: 20,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये अच्छे 5G स्मार्टफोन

5G SmartPhones अगर नया 5G स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं और आपका बजट 20000 रुपये से नीचे का है तो हम आपको इस रेंज के अच्छे 5G स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं. जानिये इनके नाम फीचर्स और कीमत

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 06:39 PM (IST)
Hero Image
5G Smartphones Photo credit - Samsung India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Good 5G Smartphones Under 20,000: 5G के जमाने में हर व्यक्ति अपना पुराना मोबाइल बदल नया लेने की तैयारी कर रहा है। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं और जल्द नया 5G स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं। तो हम आपको नया 5G स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है।

20,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G Smartphones

• Samsung Galaxy F23 5G - सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, 8 MP का अल्ट्रा वाइड, और 2 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिप्कार्ट पर 16,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

• Vivo T1 5G - विवो के इस फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है । इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 2 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का ही तीसरा कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन के 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,990 रुपये, 6 GB रैम मॉडल की कीमत 16,990 रुपये और 8 GB रैम मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है। यह फोन भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.

• realme 9 5G - इस फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में डिस्पले 6.5 इंच की स्क्रीन से Full HD+ Amoled डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, 2 MP का देप्थ और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 4 GB रैम वाले मॉडल की कीमत 16,199 रुपये और 6 GB रैम वाले मॉडल की कीमत अमेज़न पर 17,274 रुपये है।

• OnePlus Nord CE 2 Lite 5G - इस फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6.59 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा इसमें 2 MP के 2 अन्य कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसका 6 GB रैम और 128 GB वाले मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है।

• Moto G62 5G - मोटोरोला के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6.55 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है । यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा और 8 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन के 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत फ्लिप्कार्ट पर 15,999 रुपये और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है।