Move to Jagran APP

5G Users In India: 4G यूजर की तुलना में 3.6 गुना अधिक डेटा की खपत कर रहे हैं 5जी यूजर

5G Users In India नोकिया की मोबाइल ब्रांडबैंड इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5G ने 15 प्रतिशत योगदान दिया है। भारत में डेटा की खपत एनुअल आधार 20 प्रतिशत बढ़ कर 17.4 एक्साबाइट हो गई है। इसके साथ ही औसतन एक ग्राहक प्रतिमाह 24 जीबी डेटा की खपत कर रहा है। देश में तेजी से 5जी इकोसिस्टम विकसित हो रहा है।

By Agency Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:35 PM (IST)
Hero Image
देश में तेजी से बढ़ रही है 5G ग्राहकों की संख्या
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में 5जी यूजर (5G In India) 4जी यूजर की तुलना में 3.6 अधिक मोबाइल डेटा की खपत में अक्टूबर 2022 में 5जी लांच किया गया था। नोकिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 5जी ने 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 15 प्रतिशत योगदान दिया है।

औसतन 24GB डेटा की खपत

मोबाइल ब्रांडबैंड इंडेक्स शीर्षक से बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में डेटा की खपत सालाना आधार 20 प्रतिशत बढ़ कर 17.4 एक्साबाइट हो गई है। नोकिया इंडिया के मार्केटिंग और कारपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा कि औसतन एक ग्राहक प्रतिमाह 24 जीबी डेटा की खपत कर रहा है। यह दिखाता है कि भारत में डेटा खपत की भूख काफी अधिक है।

तेजी से विकसित हो रहा 5G इकोसिस्टम

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 5जी डिवाइस का इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है। कुल सक्रिय 4जी डिवाइस का करीब 17 प्रतिशत अब 5जी से लैस हैं। 5जी ट्रैफिक सभी दूरसंचार सर्किल में काफी ज्यादा बढ़ा है। मेट्रो शहर 5 जी ट्रैफिक बढ़ने के मामले में काफी आगे हैं और कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में उनकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: Lost Smartphone: चोरी या गुम हो जाए फोन तो सबसे पहले करें ये काम, पर्सनल और बैंकिंग जानकारियों का नहीं होगा गलत इस्तेमाल

तेजी से ग्रोथ करेगा 5G

रिपोर्ट में कहा गया है कि 5जी की उपलब्धता, बेहतर प्रदर्शन और सस्ते मोबाइल की व्यापक रेंज भविष्य में 5जी की ग्रोथ को तेज करेगी। 2023 में प्रति यूजर औसत मासिक डेटा ट्रैफिक सालाना आधार पर 24 प्रतिशत तक बढ़ कर 24.1 गीगाबाइट तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: नए स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा वाला iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन, इस दिन से शुरू होगी सेल