Move to Jagran APP

महंगे रिचार्ज की टेंशन खत्म, 300 रुपये से भी कम में 60 दिन की वैलिडिटी और ढेरों बेनिफिट

BSNL के कई किफायती प्लान हैं जो कम कीमत में कॉलिंग और डेटा बेनिफिट ऑफर करते हैं। अगर आप सिम एक्टिव रखने के लिए कोई सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो एक ऐसा प्लान है जो 288 रुपये में 60 दिन की वैलिडिटी के लिए कॉलिंग और डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में कई दूसरे बेनिफिट भी मिल रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
सिम एक्टिव रखने वालों के लिए बेस्ट प्लान
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जियो-एयरटेल की तुलना में बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान काफी किफायती हैं। अगर आप BSNL का कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जिसमें लंबी वैलिडिटी और अच्छे बेनिफिट मिलते हों, तो आपके लिए एक ऐसा प्लान है जो कम कीमत में ही सारी जरूरतें पूरी कर सकता है। जियो और एयरटेल से किफायती दाम वाले इस प्लान में 2 महीने की वैलिडिटी मिलती है। सिम एक्टिव रखने के लिए लिहाज से देखें तो यह प्लान बेस्ट है। इस प्लान की कीमत 300 रुपये से भी कम है।

60 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

BSNL के प्रीपेड प्लान में 2 महीने के लिए डेटा और कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं। 60 दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान में कुल 120 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। इसमें हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है, लेकिन 40Kbps की स्पीड से नेट चलता रहता है। इस प्लान की कीमत 300 रुपये से भी कम है। इसे केवल 288 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है।

यह सुविधा केवल उन इलाकों में मिलेगी जहां कंपनी का नेटवर्क मौजूद है। ध्यान रखने वाली बात है कि इस प्लान के साथ आपको एक और प्लान एक्टिवेट करवाना होगा। क्योंकि यह एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (BSNL STV) है। प्लान ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जो सिम को एक्टिव रखने के लिए कोई किफायती प्लान तलाश रहे हैं। 

BSNL 91 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का एक और सस्ता प्लान है, जिसमें 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 600 एमबी डेटा और 700 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्लान को यूज करने के लिए भी आपको एक प्रीपेड प्लान एक्टिवेट करवाना होगा। यह प्लान भी लंबी वैलिडिटी के साथ सिम को एक्टिव रखने के लिए अच्छा ऑप्शन है। जो लोग दो सिम इस्तेमाल करते हैं वह इस रिचार्ज प्लान को करवा सकते हैं। 

1198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल के एनुअल प्लान की कीमत 1198 रुपये है। यह 365 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉल के लिए 300 मिनट शामिल हैं और पूरे साल के लिए हर महीने 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान को एक्टिव करवाकर आप टेंशन फ्री हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- BSNL यूजर्स की मौज! मिलेगा फास्ट इंटरनेट का मजा, बड़ा आसान है 4G सिम एक्टिव करने का तरीका