Move to Jagran APP

Samsung के पॉपुलर 5G Smartphone का कम हुआ दाम, अब इतना सस्ता मिल रहा है डिवाइस

सैमसंग के स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं। यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी एक से बढ़कर एक फोन के ऑप्शन पेश करती है। इस स्मार्टफोन का दाम समय के साथ कम भी करने का एलान किया जाता है। अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Thu, 23 Nov 2023 10:10 AM (IST)Updated: Thu, 23 Nov 2023 10:10 AM (IST)
Samsung के पॉपुलर 5G Smartphone का कम हुआ दाम, चेक करें नई कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग के स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं। यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी एक से बढ़कर एक फोन के ऑप्शन पेश करती है।

इस स्मार्टफोन का दाम समय के साथ कम भी करने का एलान किया जाता है। अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

सैमसंग के इस फोन का कम हुआ दाम

सैमसंग का एक पॉपलुर 5G स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। जी हां, कंपनी ने इस फोन का दाम घटा दिया है। हम यहां Samsung Galaxy F14 5G की बात कर रहे हैं। सैमसंग का यह डिवाइस दो वेरिएंट 4GB + 128GB और 6GB + 128GB में लाया जाता है।

कंपनी बेस वेरिएंट को 14,490 रुपये और टॉप वेरिएंट को 15,990 रुपये में पेश करती है। हालांकि, अब इन दोनों ही फोन को भारतीय ग्राहक 1000 रुपये कम में खरीद सकते हैं।

बेस वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये हो गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी साल मार्च में लॉन्च किया था।

एक्स्ट्रा बचत का भी है मौका

  • इतना ही नहीं, भारतीय ग्राहक Samsung Galaxy F14 5G की खरीदारी SBI bank card से करते हैं तो 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Samsung Shop app से फोन की खरीदारी करते हैं तो फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Google Bard को लेकर गूगल ने किया नया एलान, YouTube वीडियो की जानकारी भी दे सकेगा अब चैटबॉट

Galaxy F14 5G स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Samsung Galaxy F14 5G को कंपनी Exynos 1330 processor के साथ पेश करती है।

डिस्प्ले- सैमसंग का ये फोन 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- सैमसंग का यह फोन 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा- सैमसंग के इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन में 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी- Samsung Galaxy F14 5G को कंपनी 6000 mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.