Move to Jagran APP

6000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत 4000 रुपये सस्ती, 8GB रैम और 50MP कैमरा से है लैस

Samsung Galaxy M34 5G के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 16999 रुपये थी। लेकिन अब इसे 4000 रुपये के प्राइस कट के बाद 12999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं इसके 8GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये है जो लॉन्च के वक्त 18999 रुपये थी। इस स्मार्टफोन को अमेजन से वॉटरफ्लॉ ब्लू सिल्वर और ब्लू कलर में लिया जा सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 08 Jun 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग के इस फोन की कीमत कम हो गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि बजट रेंज में नॉर्मल टास्किंग के लिए कोई बढ़िया सा फोन हाथ लग जाए तो आपके लिए सैमसंग का Galaxy M34 5G अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन की कीमत में कटौती की गई है।

लॉन्च के वक्त इसकी कीमत काफी ज्यादा थी। लेकिन अब इसे बहुत कम दाम में लिया जा सकता है। अब इस फोन को खरीदने पर आपकी हजारों रुपये की बचत हो जाएगी।

Galaxy M34 5G की कीमत हुई कम

Samsung Galaxy M34 5G के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 16,999 रुपये थी। लेकिन अब इसे 4000 रुपये के प्राइस कट के बाद 12,999 रुपये में लिया जा सकता है।

वहीं, इसके 8GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जो लॉन्च के वक्त 18,999 रुपये थी। इस स्मार्टफोन को अमेजन से वॉटरफ्लॉ ब्लू, सिल्वर और ब्लू कलर में लिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ काम करती है। डिस्प्ले 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए 5nm पर काम करने वाला एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है। जिसे दो रैम ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर लगाया गया है। इसमें 2MP का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 13MP का सेंसर दिया गया है।

बैटरी: फोन को पावर देने के लिए 25w चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल यूज में ये दो दिन का बैकअप निकालकर दे सकती है।

ये भी पढ़ें- Snapdragon 6s Gen 3 Launch: क्वालकॉम का नया मिड-रेंज पावरहाउस; बेस्ट एक्सपीरिंयस की तैयारी