6000mAh की पावरफुल बैटरी वाला फोन मिल रहा इतना सस्ता, दाम 8 हजार से भी कम; चेक करें सारे स्पेसिफिकेशन
एक नया फोन खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है और बड़ी डिवाइस को खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। मोटोरोला ब्रांड को पसंद करते तो कंपनी का moto G24 Power फोन चेक कर सकते हैं। इस फोन को इसी साल लॉन्च किया गया है। फोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लाया गया था।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक बड़ी बैटरी डिवाइस कम कीमत पर चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा जा रहा है।
मार्केट में 10 हजार के प्राइस सेगमेंट में भी बड़ी बैटरी डिवाइस के कई ऑप्शन मिल जाते हैं। मोटोरोला ब्रांड को पसंद करते हैं तो moto G24 Power के ऑप्शन पर जा सकते हैं।
moto G24 Power की खूबियां
प्रोसेसर- Moto G24 Power स्मार्टफोन को कंपनी MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश करती है।डिस्प्ले- मोटो का यह फोन 6.6 इंच इमर्सिव पंच होल डिस्प्ले और अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
रैम और स्टोरेज- मोटो फोन 4GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। फोन 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन में यूजर्स को वर्चुअल रैम की सुविधा भी मिलती है।कैमरा- Moto G24 Power 50MP क्वाड पिक्सल मेन कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है।बैटरी- मोटोरोला का यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम-मोटोरोला फोन Moto G24 Power Android 14 पर बेस्ड है।कलर ऑप्शन- कलर ऑप्शन की बात करें तो Moto G24 Power फोन दो कलर ऑप्शन इंक ब्लू और ग्लेशियर ब्लू में आता है।ये भी पढ़ेंः MWC 2024: Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra ग्लोबली हुए लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा फीचर्स से हैं लैस