Move to Jagran APP

64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी Vivo फोन हुआ और भी सस्ता, अब केवल इतने रुपये में करें खरीदारी

एक नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो वीवो के ऑप्शन पर जा सकते हैं। कंपनी का एक पॉपुलर डिवाइस पहले से सस्ता हो गया है। दरअसल हम यहां Vivo V29e की बात कर रहे हैं। इस फोन को कंपनी ने बीते साल अगस्त में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत अब 1000रुपये सस्ती हो गई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 04 Mar 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी Vivo फोन हुआ और भी सस्ता
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यही सही मौका है। वीवो का एक पॉपुलर फोन सस्ता हो गया है। दरअसल, हम यहां Vivo V29e की बात कर रहे हैं। वीवो का यह फोन 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है।

कितनी है कीमत

वीवो के इस फोन को 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये थी।

अब कंपनी इस फोन पर 1,000 रुपये के छूट दे रही है। डिस्काउंट के बाद फोन की खरीदारी 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ की जा सकती है। टॉप वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये देने होंगे।

इतना ही नहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक कार्ड पर 2000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है।

स्मार्टफोन वेरिएंट लॉन्च कीमत  नई कीमत बैंक डिस्काउंट (SBI) के साथ
8GB+128GB 26,999 रुपये 25,999 रुपये 23,999 रुपये
8GB+256GB 28,999 रुपये 27,999 रुपये 25,999 रुपये
 ये भी पढ़ें: vivo V29e Review: 64MP प्राइमरी कैमरा और स्लीक डिजाइन वाले इस फोन का जबरदस्त है अंदाज, लुक्स ही जीत लेंगे दिल

Vivo V30e स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है।

डिस्प्ले- फोन 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लाया जाता है।

कैमरा- वीवो डिवाइस 64MP+8MP और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- Vivo V29e फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 44w फ्लैश चार्ज के साथ पेश करती है।

कलर- इस फोन को आप Artistic Red और Artistic Blue कलर में खरीद सकते हैं।

ओएस- वीवो डिवाइस Android 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर रन करता है।

ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

ये भी पढ़ेंः Carl Pei ने कन्फर्म की Nothing Phone 2a की कीमत, डाइमेंसिटी 7200 Soc प्रोसेसर के साथ कल होगा लॉन्च