Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

32 हजार वाले Vivo V29e को आधी कीमत में खरीदने का मिलेगा मौका, जानें कब है आज लॉन्च हुए इस फोन की पहली सेल

vivo V29e Special Discount Deal vivo V29e को आज ही लॉन्च किया गया है। 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को आधी से कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। स्पेशल सेल में vivo V29e को आप मात्र 15499 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन में 5000mAh Battery दी गई है। फोन 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 28 Aug 2023 02:00 PM (IST)
Hero Image
आधी से कम कीमत पर बिक रहा 32 हजार MRP वाला vivo V29e

नई दिल्ली, टेक डेस्क। vivo v29e को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन 31,999 रुपये के एमआरपी के साथ लाया गया है। हालांकि, ऑनलाइन खरीदारी में vivo v29e को आधी से कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस बंपर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

Vivo V29e 5G की पहली सेल

Vivo V29e 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 7 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

Vivo V29e 5G पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

  • दरअसल, फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो स्पेशल डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
  • vivo V29e 5G को Flipkart Special Price के साथ 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट में 2500 रुपये की बचत कर सकते हैं।
  • अगर पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो 7 हजार रुपये की छूट पाई जा सकती है।
  • फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर 2 हजार रुपये की बचत एक्सचेंज बॉनस के साथ कर सकते हैं।
  • कुल मिलाकर फ्लिपकार्ट से फोन की खरीदारी मात्र 15499 रुपये में की जा सकती है।

3 हजार रुपये से कम में कैसे खरीदें vivo V29e 5G

  • vivo V29e 5G को 3 हजार रुपये से कम में नो कॉस्ट मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
  • फ्लिपकार्ट से फोन को 2583 रुपये की नो कॉस्ट मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
  • vivo V29e 5G को 6 महीने की ईएमआई पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

vivo V29e 5G की खूबियां

  • vivo V29e 5G को 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में लाया गया है।
  • vivo V29e 5G को 6.78 इंच के एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
  • फोन को Octa-core Snapdragon 695 चिपसेट के साथ लाया गया है।
  • vivo V29e 5G को 64MP प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
  • फोन को 5,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।