Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Poco X6 Series: 64MP कैमरा और 12GB तक रैम वाले फोन की पहली सेल हुई लाइव, 20 हजार रुपये से कम है शुरुआती दाम

पोको ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Poco X6 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro लॉन्च किया है। आज Poco X6 Series की पहली सेल लाइव हो चुकी है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो पोको के न्यूली लॉन्च्ड फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 16 Jan 2024 12:50 PM (IST)
Hero Image
Poco X6 Series: 64MP कैमरा और 12GB तक रैम वाले फोन की पहली सेल हुई लाइव

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Poco X6 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro लॉन्च किया है।

आज Poco X6 Series की पहली सेल लाइव हो चुकी है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो पोको के न्यूली लॉन्च्ड फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

कब लाइव हुई सेल

दरअसल, Poco X6 Series की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।

आज फोन की पहली सेल पर ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Poco X6 Series की कीमत

कीमत की बात करें तो Poco X6 Series को आज 20 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

पहली सेल में Poco X6 को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, Poco X6 Pro को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

ये भी पढ़ेंः OnePlus Buds 3 की लॉन्चिंग डेट पर कंपनी ने लगाई अपनी मुहर, इन खूबियों के साथ इस दिन हो रहे हैं लॉन्च

Poco X6 Series की खूबियां

Poco X6 Series के दोनों फोन एक-दूसरे से प्रोसेसर और बैटरी स्पेसिफिकेशन को लेकर अलग हैं।

Poco X6

  • 7s Gen 2 Mobile Platform 5G प्रोसेसर
  • 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज
  • 6.67 इंच डिस्प्ले
  • 64MP + 8MP + 2MP बैक औऱ 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5100mAh बैटरी

Poco X6 Pro

  • Dimensity D8300 Ultra प्रोसेसर
  • 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज
  • 6.67 इंच डिस्प्ले
  • 64MP + 8MP + 2MP बैक औऱ 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5000 mAh बैटरी