Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

realme narzo 60x 5G: फोटोग्राफी से लेकर गेमिंग तक, कितना खास होगा 12GB Ram वाला फोन, आज होने जा रही फ्लैश सेल

realme narzo 60x 5G Flash Sale Today एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो realme narzo 60x 5G को खरीद सकते हैं। आज रियलमी के इस न्यूली लॉन्च्ड फोन realme narzo 60x 5G की Flash Sale होने जा रही है। फोन की पहली सेल ग्राहकों के लिए आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 11:15 AM (IST)
Hero Image
realme narzo 60x 5G: फोटोग्राफी से लेकर गेमिंग तक, कितना खास होगा 12GB Ram वाला फोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ है। दो स्टोरेज वेरिएंट में लाए गए रियलमी के इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल होने जा रही है। ऐसे में यह फोन अपनी खूबियों से किन यूजर्स को भाने वाला है, इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

realme narzo 60x 5G की ये खूबियां हैं बेहद खास

फोटोग्राफी

realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए एक अच्छी डील हो सकती है जो फोटोग्राफी का शौक रखते हैं। रियलमी के स्मार्टफोन को Next-Gen Street Photography Mode के साथ लाया गया है। इस मोड में यूजर्स को तीन नए फिल्टर्स मिलते हैं-

  • Cinematic
  • Tranquil
  • Crisp

इन नए फिल्टर्स के साथ यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी को और निखार सकते हैं।

गेमिंग और मल्टीटास्किंग

realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन को डायनैमिक रैम के साथ लाया गया है। फोन में DRE टेक्नोलॉजी के साथ 6GB बिल्ट-इन रैम और 6GB डायनैमिक रैम दी जाती है।

यानी गेमर्स के लिए यह फोन एक अच्छी डील हो सकता है। इसी के साथ डायनैमिक रैम की सुविधा स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग करने वाले यूजर के लिए सुविधा हो सकती है। हालांकि, realme narzo 60x 5G के बेस वेरिएंट (4GB+128GB) में डायनैमिक रैम की सुविधा नहीं मिलती है।

ये भी पढ़ेंः realme narzo 60x 5G: सुपर फास्ट 5G स्पीड वाला Smartphone कल मिलेगा सस्ता, जानें क्यों खरीदना चाहिए आपको ये फोन

कब लाइव होगी फ्लैश सेल

realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। फोन की खरीदारी कम कीमत में रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से की जा सकेगी। फोन के दोनों वेरिएंट पर आज सेल में 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे।

  • फोन का बेस वेरिएंट (4GB+128GB) 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
  • सेल में 279 रुपये तक 2X Coins Reward का भी फायदा ले सकते हैं ।
  • MobiKwik Offer के साथ 500 रुपये का कैशबैक का फायदा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Nokia G42 5G: 11GB रैम और तीन दिन की बैटरी लाइफ वाला फोन 13 हजार से कम में हुआ लॉन्च, इस दिन होगी पहली सेल