Internet In India 2023: इंटरनेट पर पॉपुलर हो रहा वॉइस सर्च कमांड, बोलकर गाने, वीडियो और न्यूज सर्च कर रहे यूजर्स
भारत में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर IAMAI-KANTAR में दिलचस्प जानकारी सामने आई है। इस दौरान पेश Internet In India Report पेश की गई जिसमें दावा किया गया कि भारत में वॉइस सर्च कमांड काफी लोकप्रिय है। इंटरनेट पर बोलकर सर्च कमांड देने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। वॉइस कमांड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल म्यूजिक सर्च में किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। IAMAI-KANTAR कॉनफ्रेंस में Internet In India 2023 रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में वॉइस सर्च कमांड यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें कहा गया है कि कुल शहरी इंटरनेट यूजर्स में से 25 प्रतिशत बोलकर सर्च करते हैं।
वॉइस सर्च हो रहा पॉपुलर
Internet In India 2023 रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर सबसे ज्यादा बोलकर सर्च किए जाने के मामले में म्यूजिक पहले पायदान पर है। करीब 71 प्रतिशत म्यूजिक सर्च वॉइस कमांड के जरिए किया जा रहा है। वहीं, वीडियो सर्च में 49 प्रतिशत, और न्यूज के लिए 39 फिसदी सर्च वॉइस कमांड के जरिए हो रहे हैं। वहीं ऑनलाइन इन्फॉर्मेंशन में वॉइस सर्च 37 प्रतिशत है।
टीवी नहीं ऑनलाइन वीडियो देखना पसंद कर रहे यूजर्स
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया डिजिटल समिट 2024 में यह यह रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में पारंपरिक लीनियर टीवी (181 मिलियन) की तुलना में केवल इंटरनेट डिवाइस (208 मिलियन) पर वीडियो कंटेंट तक पहुंचने वाले लोगों को अधिक दिखाया गया है। यानी यूजर्स को परम्परागत टीवी के मुकाबले इंटरनेट पर वीडियो देखना पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ें- Internet In India: गांव-गांव तक पहुंच रहा इंटरनेट, शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हैं यूजर्स