ज्यादातर भारतीय WhatsApp यूजर्स को आते हैं अनचाहे कॉल और SMS, नए सर्वे रिपोर्ट में मिली जानकारी
हाल के एक सर्वे रिपोर्ट में पता चला है कि 76% वॉट्सऐप यूजर्स को अनचाहे और परेशान करने वाले कॉल्स और मैसेज का सामना करना पड़ता है। ये कॉल्स या मैसेज किसी वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट से इनकी बातचीत पर आधारित रहता है। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 23 Feb 2023 08:56 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp का इस्तेमाल हजारों भारतीय अपने परिवार वालों या दोस्तों से बातचीत करने और उनसे जुड़े रहने के लिए करते हैं। इसके अलावा इसके बहुत से ऐसे फीचर्स है, जो आपके लिए मददगार साबित होते हैं। लेकिन कभी-कभी ये ऐप हमारे लिए परेशानी भी बढ़ा देते हैं। ऐसा ही कुछ हाल के सर्वे में पता चला है।
ऑनलाइन सर्वे फर्म लोकल सर्कल्स ने बताया कि लगभग 76 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने दावा किया है कि वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स के साथ उनकी बातचीत और फेसबुक या इंस्टाग्राम पर उनकी गतिविधि के आधार पर उन्होंने परेशान करने वाले कॉल या SMS में वृद्धि देखी है।
1से 20 फरवरी तक हुआ सर्वे
1 फरवरी से 20 फरवरी के बीच भारत में लोकल सर्कल्स द्वारा किए गए सर्वे में वॉट्सऐप के 95 प्रतिशत यूजर्स ने संकेत दिया कि उन्हें हर दिन एक या एक से अधिक परेशान करने वाले संदेश मिलते हैं, जिनमें से 41 प्रतिशत का दावा है कि उन्हें रोजाना चार या अधिक ऐसे संदेश मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - टेक कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें, ChatGPT और Bard जैसे AI को ऑपरेट करना पड़ रहा है महंगा