इस साल आपके iPhones में मिल सकते हैं ये 8 नए फीचर, मूड ट्रैकिंग और हेल्थ ऐप की सबसे अधिक चर्चा
iPhone new features एपल यूजर्स को इस साल कुछ नए फीचर्स को तोहफा मिल सकता है। एपल आईफोन यूजर्स के लिए स्मार्ट डिस्प्ले मोड से लेकर हेल्थ ऐप में नए बदलाव पेश किए जा सकते हैं। (फोटो- पेक्सल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 31 May 2023 07:54 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल के एनुअल इवेंट की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है। अगले महीने यानी 5-9 जून को एपल का वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट होने जा रहा है। ऐसे में यूजर्स को इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार है।
माना जा रहा है कि एपल लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को लेकर एलान कर सकता है। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 में कौन-से फीचर्स पेश किए जा सकते हैं, इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं-
कौन-से 8 नए बदलाव किए जा सकते हैं?
स्मार्ट डिस्प्ले मोड
माना जा रहा है एपल यूजर्स के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मार्ट डिस्प्ले मोड को पेश किया जा सकता है। इस मोड की मदद से आईफोन की लॉक्ड स्क्रीन एक स्मार्ट स्क्रीन में बदली जा सकेगी।इस स्मार्ट स्क्रीन में यूजर वेदर, कलेंडर और नोटिफिकेशन की जानकारी ले सकेगा।
हेल्थ ऐप
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 के साथ यूजर्स को अपडेटेड हेल्थ ऐप पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यूजर्स को हेल्थ ऐप में उनके मूड्स ट्रैक करने और विजन से जुड़ी परेशानी को मैनेज करने के फीचर पेश किए जा सकते हैं।