Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

100W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाला वनप्लस का ये फोन हो गया सस्ता, 34 हजार रुपये तक की मिल रही छूट

वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि इस फोन की एंट्री चीन में हो रही है। नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर भी जानकारियां मिल चुकी हैं। स्मार्टफोन को 5 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है। इसी बीच OnePlus 12 5G की लॉन्चिंग से पहले OnePlus 11 5G को कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 05:30 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 12 5G की लॉन्चिंग से पहले ये फोन मिल रहा कम कीमत पर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि, इस फोन की एंट्री चीन में हो रही है।

नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर भी जानकारियां मिल चुकी हैं। इसी बीच OnePlus 12 5G की लॉन्चिंग से पहले OnePlus 11 5G को कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

OnePlus 11 5G की कीमत

OnePlus 11 5G के बेस वेरिएंट (8GB RAM, 128GB Storage) की बात करें तो इस फोन को 56,999 पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, अमेजन से खरीदारी करते हैं तो बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ अच्छी बचत की जा सकती है।

OnePlus 11 5G पर डिस्काउंट

बैंक ऑफर

  • ICICI Bank Credit Cards से OnePlus 11 5G की खरीदारी करते हैं तो 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Amazon Pay ICICI Bank Credit Card से OnePlus 11 5G की खरीदारी करते हैं तो 578 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • OneCard Credit Card से OnePlus 11 5G की खरीदारी करते हैं तो 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।

एक्सचेंज ऑफर

एक्सचेंज ऑफर में OnePlus 11 5G की खरीदारी पर अधिकतम 34500 रुपये की छूट का फायदा उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Redmi 13C की भारत में होने जा रही एंट्री, लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा; इस दिन आ रहा फोन

OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- OnePlus 11 5G फोन Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है।

डिस्प्ले- OnePlus 11 5G फोन 6.7 इंच 120 Hz एमोलेड QHD डिस्प्ले के साथ आता है।

कैमरा- OnePlus 11 5G फोन 50MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड, 32MP टेलीफोटो लेंस और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- OnePlus का यह 5G स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- OnePlus 11 5G फोन Android 13 बेस्ड OxygenOS पर रन करता है।

बैटरी- OnePlus 11 5G फोन 5000 mAh बैटरी 100W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर के साथ आता है।