Move to Jagran APP

Phone (2) के बाद एक नया और सस्ता Smartphone लाने की तैयारी में Nothing, इस वेबसाइट पर दिखा डिवाइस

बहुत जल्द Nothing अपने यूजर्स के लिए एक नए स्मार्टफोन को लाने जा रहा है। जी हां Nothing Phone (2a) नाम से एक नए फोन को लाया जा रहा है। इस बारे में कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। नथिंग फोन को बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। नए फोन को नथिंग फोन 2 से कम कीमत पर लाया जा सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 03 Dec 2023 09:03 AM (IST)
Hero Image
Phone (2) के बाद एक नए Smartphone ला रहा है नथिंग
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग अपने यूजर्स के लिए अब तक दो फोन Nothing Phone (1) और Nothing Phone (2) लॉन्च कर चुका है।

इन दो स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स में खासा क्रेज देखा गया। हालांकि, इसी कड़ी में बहुत जल्द Nothing अपने यूजर्स के लिए एक और नए स्मार्टफोन को लाने जा रहा है। जी हां, Nothing Phone (2a) नाम से एक नए फोन को स्पॉट किया गया है।

कहां देखा गया नथिंग का नया फोन

दरअसल, नथिंग का नया फोन Nothing Phone (2a) नाम से बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है। बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर फोन के नजर आने का साफ मतलब है कि कंपनी बहुत जल्द इस नए फोन को लॉन्च करने जा रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार नथिंग का नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) पिछले स्मार्टफोन Nothing Phone (2) के मुकाबले कुछ सस्ता होगा।

Nothing Phone (2a) को बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर A142 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। मालूम हो कि इससे पहले AIN142 मॉडल नंबर भी देखा गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि दो अलग-अलग मॉडल नंबर एक ही डिवाइस के लिए अलग-अलग रीजनल वेरिएंट को दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Nothing Phone 2 की कीमत में हुई 5 हजार रुपये की कटौती, इन स्टोरेज पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट; जानें ऑफर

पिछले स्मार्टफोन से अलग होगा Phone (2a)

Nothing Phone (2a) की बात करें तो बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर फोन को एक अलग बैटरी के साथ देखा गया है। यानी नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2) से अलग बैटरी के साथ लाया जा रहा है।

बता दें, नथिंग के नए फोन को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि नथिंग अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर अपडेट शेयर करेगा।