Move to Jagran APP

मोबाइल कनेक्शन के लिए जरूरी नहीं आधार, डाटा सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने के निर्देश

आधार नामांकन के लिए UIDAI द्वारा नागरिकों के न्यूनतम जनसांख्यिकीय (जनसंख्या संबंधी) और बॉयोमीट्रिक डाटा एकत्र किए जाते हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 27 Sep 2018 06:58 AM (IST)
Hero Image
मोबाइल कनेक्शन के लिए जरूरी नहीं आधार, डाटा सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने के निर्देश
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की वैधता को लेकर बड़ा फैसला दिया है। SC ने कहा कि, आधार आम लोगों की पहचान बन चुका है। देश के 122 करोड़ लोगों के पास आधार है। देश के 99.76 फीसद लोगों को आधार कार्ड से फायदा हो रहा है, इससे दबे-कुचले लोगों को भी फायदा हो रहा है। लोगों को इससे होने वाले सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट 57 को समाप्त कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, 'आधार नामांकन के लिए UIDAI द्वारा नागरिकों के न्यूनतम जनसांख्यिकीय (जनसंख्या संबंधी) और बॉयोमीट्रिक डाटा एकत्र किए जाते हैं। किसी व्यक्ति को दिया गया आधार संख्या यूनिक है और किसी अन्य व्यक्ति के पास नहीं जा सकता।'

मोबाइल कनेक्शन के लिए आधार नही जरूरी

टेलिकॉम कंपनियां नए मोबाइल कनेक्शन के लिए आधार कार्ड की मांग नहीं कर सकती है। इससे पहले टेलिकॉम कंपनियां नए मोबाइल कनेक्शन के लिए यूजर्स के आधार कार्ड मांगती थी। पैन कार्ड, यूजीसी, सीबीएसई एग्जाम के लिए 12-डिजिट का आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। बैंक अकाउंट के लिए भी आधार कि अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

डाटा सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार उठाए कड़े कदम

सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर केन्द्र सरकार को दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि डाटा सुरक्षा के लिए कड़े नियम जल्द से जल्द बनाना चाहिए। आधार एक अलग तरह का आईडी प्रुफ है जिसे डुप्लीकेट नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी घुसपैठिये का आधार कार्ड नहीं बनना चाहिए। आधार कार्ड का डाटा अगर कोई एजेंसी इस्तेमाल कर रही है तो उसे यह नागरिकों को बताना होगा कि आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां किया गया है।

आधार कार्ड के अलावा इन डॉक्यूमैंट्स का कर सकते हैं प्रयोग

अगर, आप भी नया मोबाइल कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं है। नया मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए आप आधार कार्ड के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट्स का भी प्रयोग कर सकते हैं। अगर, आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप इससे नया मोबाइल कनेक्शन ले सकते हैं। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड के जरिए भी आप नया मोबाइल कनेक्शन ले सकते हैं। पासपोर्ट और किसी सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किए गए आईडी कार्ड के जरिए भी आप नया मोबाइल कनेक्शन ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

भारतीय यूजर्स देखते हैं सबसे खराब क्वालिटी की ऑनलाइन वीडियो: OpenSignal

अगले 10 साल में कितना बदल जाएगा Android, ऐसा रहा पिछले 10 साल का सफर

Motorola One Power Vs Nokia 6.1 Plus: कौन सा एंड्रॉइड वन डिवाइस है बेहतर