Move to Jagran APP

Redmi Note 12 को जल्द मिलेगा Xiaomi HyperOS अपडेट, POCO F5 सीरीज भी इस लिस्ट में शामिल

Xiaomi HyperOS Update रेडमी नोट 12 पर Xiaomi हाइपरओएस की रिलीज टाइमलाइन दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच है। यह ओएस Google के एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हो सकता है। पिछली रिपोर्ट में Xiaomiui ने बताया था कि नया OS मिडरेंज POCO F5 और प्रीमियम मिडरेंज POCO F5 Pro के लिए उपलब्ध होगा। यह परफॉरमेंस को बढ़ावा यूआई सुधार और कई नए फीचर्स के साथ आएगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
Redmi Note 12 पर हाइपरओएस 1.0 का टेस्टिंग शुरू हो गया है।
नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। पिछले हफ्ते, Xiaomi ने Xiaomi 14 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट में हाइपरओएस का पेश किया था। कंपनी अपने सभी सॉफ्टवेयर को एक ही ब्रांडिंग के तहत लाकर Huawei के नक्शेकदम पर चल रही है। MIUI 15 के लिए पात्र स्मार्टफोन और टैबलेट को अब इसके बजाय हाइपरओएस रिसीव होगा।

आज, Redmi Note 12 के बिल्ड को ऑनलाइन देखा गया है। Xiaomiui के अनुसार, Redmi Note 12 पर हाइपरओएस 1.0 का टेस्टिंग शुरू हो गया है। आइए आपको इसके बारे में और डिटेल से बताते हैं।

Redmi Note 12 को मिलेगा HyperOS अपडेट

रिपोर्ट में बताया गया है कि रेडमी नोट 12 पर Xiaomi हाइपरओएस की रिलीज टाइमलाइन दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच है। यह ओएस Google के एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 12 6.67-इंच FHD+ 120Hz के साथ आता है। AMOLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 685 CPU, 33W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी, Android 13 पर आधारित MIUI 14, 50MP + 8MP + 2MP रियर और 13MP फ्रंट कैमरा से लैस है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं को निशाना बना रहा Morphing स्कैम, प्राइवेट इमेज से किया जा रहा ब्लैकमेल; ऐसे रखें खुद को सेफ

POCO F5 सीरीज को मिलेगा HyperOS अपडेट

पिछली रिपोर्ट में Xiaomiui ने बताया था कि नया OS मिडरेंज POCO F5 और प्रीमियम मिडरेंज POCO F5 Pro के लिए उपलब्ध होगा। यह परफॉरमेंस को बढ़ावा, यूआई सुधार और कई नए फीचर्स के साथ आएगा। कथित तौर पर हाइपरओएस बिल्ड का इंटरनल टेस्टिंग शुरू हो गया है। यह अपडेट अगले साल की पहली तिमाही में जारी हो सकता है। भारत में, POCO F5 5G एकमात्र उपलब्ध डिवाइस है।

ये भी पढ़ें: ChatGPT ने यूजर्स के लिए पेश किया जबरदस्त अपडेट, प्लस सब्सक्राइबर्स कर सकेंगे फाइल अपलोड और एनालिसिस

POCO F5 सीरीज के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो मिडरेंज फोन में 6.67-इंच FHD+ 120Hz AMOLED स्क्रीन दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 CPU प्रोसेसर दिया गया है। फोन में Android 13 पर आधारित MIUI 14 देखने को मिलता है। स्मार्टफोन में 67W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 64MP + 8MP + 2MP रियर सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।