Affordable 5G Smartphone: 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले सस्ते फोन की खूबियां दमदार, कल लाइव होगी सेल
अब मार्केट में 10 हजार रुपये से कम कीमत पर कई स्मार्टफोन (Affordable Smartphone) के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसी कड़ी में इनफिनिक्स (Infinix) भी अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लेकर आया है। इस फोन का नाम Infinix Hot 50 5G है। इस फोन की कीमत सेल में 9 हजार रुपये से भी कम पड़ने वाली है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम कीमत पर एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको 5G के विकल्प पर ही जाने की सलाह दी जाती है। अब मार्केट में 10 हजार रुपये से कम कीमत पर कई स्मार्टफोन के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसी कड़ी में इनफिनिक्स भी अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लेकर आया है। इस फोन का नाम Infinix Hot 50 5G है। इस फोन की कीमत सेल में 9 हजार रुपये से भी कम पड़ने वाली है। कल यानी 9 सितंबर को फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है। आइए सेल से पहले फोन को खरीदे जाने की वजहों को चेक कर लें-
48MP डुअल एआई कैमरा फोन
Infinix Hot 50 5G फोन को कंपनी 48MP Sony IMX582 Dual AI कैमरा के साथ लाती है। फोन में 12 से ज्यादा कैमरा मोड मिल जाते हैं। फोटोग्राफी का शौक है तो ये फोन चुना जा सकता है।मोस्ट पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन
नया इनफिनिक्स फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया जाता है। फोन गेमिंग के लिए भी एक बढ़िया डिवाइस साबित होगा।
HD+ डिस्प्ले वाला फोन
इनफिनिक्स फोन को 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ लाया जाता है। फोन 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और डायनैमिक बार के साथ लाया जाता है।पावरफुल बैटरी वाला फोन
Infinix Hot 50 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ लाती है। फोन 18w फास्ट चार्जिंग बैटरी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाता है।
Infinix Hot 50 5G की कीमत
Infinix Hot 50 5G को दो वेरिएंट में लाया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये पड़ती है-- 4GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये पड़ती है।
- 8GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये पड़ती है।