Move to Jagran APP

कम बजट पर फीचर्स के साथ नहीं करना होगा समझौता, मात्र 15 हजार रुपये में खरीदें ये दमदार स्मार्टफोन

Affordable Smartphone Under 15K अक्सर यूजर को लगता है कि कम कीमत पर बहुत अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन नहीं खरीदा जा सकता है। हालांकि मार्केट में वीवो सैमसंग और रियलमी के फीचर लोडेड स्मार्टफोन के ऑप्शन मौजूद है। (फोटो- फ्लिपकार्ट)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 07 Mar 2023 02:49 PM (IST)
Hero Image
Affordable Smartphone Under 15K, Pic Courtesy- Flipkart
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मार्केट में हर यूजर के लिए उसके बजट के हिसाब से स्मार्टफोन के ऑप्शन मौजूद होते हैं। हालांकि, कम बजट होने पर यूजर खुद ये मान लेता है कि पैसे कम तो मतलब एडवांस और बेहतरीन फीचर्स से समझौता करना ही होगा।

अगर आप भी कम बजट की वजह से एडवांस फीचर्स के लिए मन मार रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास होने वाली है। 15 हजार रुपये के बजट में भी आपके पास कुछ शानदार फीचर लोडेड स्मार्टफोन के ऑप्शन हैं।

vivo T1X

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीवो अपने यूजर्स के लिए कम बजट पर एक शानदार मॉडल पेश करती है। कंपनी कम बजट में vivo T1X पेश करती है। इसकी कीमत की बात करें तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डिवाइस का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वैरिएंट 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

SAMSUNG Galaxy M21

कम बजट में आप सैमसंग गैलेक्सी के स्टाइलिश फोन SAMSUNG Galaxy M21 को चेक कर सकते हैं। इस फोन का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वैरिएंट 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फोन को इस कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन 6000 mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

realme Narzo 10

सैमसंग के अलावा, रियलमी का ऑप्शन भी मिलता है। 15 हजार रुपये तक का बजट है तो आप realme Narzo 10 को चेक कर सकते हैं।

यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में 11,999 रुपये की कीमत पर पेश होता है। फोन का 4जीबी रैम और128 जीबी रोम वैरिएंट 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Redmi Note 9 Pro

कम कीमत पर आप इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रेडमी का Redmi Note 9 Pro डिवाइस भी चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने पर फोन की कीमत 13,990 रुपये तक पड़ती है। इस कीमत पर फोन का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वैरिएंट आता है।

रेडमी का यह डिवाइस 5020 mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।