Move to Jagran APP

Honor के बाद Xiaomi, Nokia, और Samsung भी लॉन्च करेंगे पिनहोल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

Huawei ने दुनिया का पहला पंचहोल या पिनहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Huawei Nova 4 को ग्लोबली लॉन्च किया था

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 13 Feb 2019 03:00 PM (IST)
Honor के बाद Xiaomi, Nokia, और Samsung भी लॉन्च करेंगे पिनहोल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Huawei की सब ब्रांड Honor ने भारत में अपना पहला पिनहोल या पंचहोल वाला स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के अलावा दिसंबर में Huawei ने दुनिया का पहला पंचहोल या पिनहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Huawei Nova 4 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद से कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस फीचर के साथ अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अपने Samsung Galaxy S10 और S10 Plus को पंचहोल कैमरे के साथ लॉन्च कर सकता है। HMD Global की फ्लैगशिप ब्रांड Nokia का अगला स्मार्टफोन Nokia 6.2 भी इसी महीने पंचहोल या पिनहोल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स के बारे में

Samsung Galaxy S10 और S10 Plus

दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung के अगले लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S10 और S10 Plus को पंचहोल या पिनहोल डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S10e में भी पंचहोल डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन 12GB रैम और 1TBके स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। फोन की कीमत 60,0000 रुपये से शुरू होकर 1,22,000 रुपये के बीच हो सकता है। इसके अलावा फोन में इनफिनिटी कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी इस साल लॉन्च कर सकती है।

Redmi Note 7 Pro

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के रेडमी नोट सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro में भी पिनहोल या पंचहोल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस बेजल लेस स्मार्टफोन को हाल ही में स्पॉट किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल में ड्यूल पंचहोल डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, बैक में भी ड्यूल रियर कैमरा फीचर दिया जा सकता है। फोन का पंचहोल अन्य लॉन्च हुए पंचहोल कैमरे वाले स्मार्टफोन से अलग होगा। इसके अलावा Xiaomi भी इस साल के अंत तक पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

Nokia 6.2

Nokia 6.2 को पेंटा कैमरा स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जो पंचहोल या पिनहोल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और स्टॉक एंड्रॉइड के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत 15,000 रुपये से ऊपर की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Kidnap Scam के जरिए हैकर्स मिनटों में चुरा सकते हैं आपके पैसे

Google Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Moto G7 सीरीज के तहत 4 स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल