Facebook New Feature: फेसबुक पर भी मिलेगी यूट्यूब जैसी खास सुविधा, कंपनी कर रही नया फीचर देने की प्लानिंग
वीडियो प्लेयर को पहले यूएस और कनाडा के यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इसके बाद एंड्र्रॉइड और iOS यूजर्स को अन्य देशों में ये सुविधा मिलेगी। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर के मिलने के बाद यूजर्स को लैंडस्कैप मोड में वीडियो देखने के लिए हॉरिजॉन्टल फुल स्क्रीन ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा फेसबुक यूजर्स मोस्ट रिलिवेंट वीडियो रिकमंड करेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Meta के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म फेसबुक इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक में शॉर्ट फॉर्म रील्स, लॉन्ग फॉर्म वीडियोज और लाइव कंटेंट देखने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा। फुल स्क्रीन वीडियो प्लेयर फीचर पहले यूएस और कनाडा में पेश किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
कहां मिलेगा फीचर?
वीडियो प्लेयर को पहले यूएस और कनाडा के यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इसके बाद एंड्र्रॉइड और iOS यूजर्स को अन्य देशों में ये सुविधा मिलेगी। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर के मिलने के बाद यूजर्स को लैंडस्कैप मोड में वीडियो देखने के लिए हॉरिजॉन्टल फुल स्क्रीन ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा फेसबुक यूजर्स मोस्ट रिलिवेंट वीडियो रिकमंड करेगा।
जैसे-जैसे अधिक लोग फेसबुक पर वीडियो देखना शुरू करेंगे। उससे यूजर्स का फेसबुक यूज करने का टाइम बढ़ेगा। वीडियो प्लेयर में विज्ञापन और दूसरी चीजों के लिए कैपिबिलिटीज होंगी। आने वाले दिनों में फेसबुक फीड और वीडियो टैब को अच्छा करेगा। इतना नहीं यूट्यूब की तरह यूजर्स को 10 सेंकड तक वीडियो स्किप करने की सुविधा मिलेगी।