UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में AI ने मारी बाजी, 7 मिनट में किया कमाल; टॉप 10 में बनाई अपनी जगह
16 जून यानी बीते दिन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा दो शिफ्ट में रखवाई गई थी। एआई ऐप ने इस परीक्षा को दिया। एआई को कठिन मानी जाने वाली इस परीक्षा में 200 में से 170 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ एआई ऐप ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।
एजेंसी, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंसानों की अलग-अलग कामों में मदद के लिए लाया गया था। हालांकि, कई मामलों में इंसानों की मदद करने वाली यह एडवांस टेक्नोलॉजी इंसानों से भी तेज बुद्धि वाली साबित हुई है।
एआई को लेकर डर है कि यह आने वाले समय में वर्कप्लेस पर इंसानों से बेहतर साबित होगा, जिससे इंसानों से उनकी नौकरी तक छिन सकती है। इसी कड़ी में एआई ऐप को लेकर एक चौंकाने वाले जानकारी सामने आई है।
UPSC प्रीलिम्स परीक्षा का टॉपर निकला एआई
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐप Padh.ai: UPSC IAS Exam Prep AI यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में 200 में से 170 अंक पाने में सफल रहा।इतना ही नहीं , एआई ऐप ने इस परीक्षा के सारे सवालों के जवाब केवल 7 मिनट में दे डाले। ऐप ने इस कठिन परीक्षा जिसमें कि जनरल स्कोर भी 100 से कम माना जाता है, 170 नंबर हासिल कर नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं।
UPSC का टॉप स्कॉरर बना एआई
एक ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक, एआई ऐप का यह स्कोर भले ही फर्स्ट रैंक पर न आता हो, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 10 में जरूर आता है।
आईआईटीयन्स की एक टीम द्वारा बनाए गए इस ऐप ने रविवार को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC prelims-2024) के ठीक बाद, दिल्ली के द ललित होटल में सार्वजनिक रूप से यह परीक्षा दी।इस दौरान एजुकेशन सेक्टर, यूपीएससी कम्युनिटी और मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित रहे। यह इवेंट livestream.padhai.ai और यूट्यूब पर लाइव हुआ।
ये भी पढ़ेंः UPSC Prelims 2024: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई संपन्न, एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स का ऐसा रहा रिस्पॉन्स