Move to Jagran APP

US President Election: AI ने बताया कौन जीत रहा अमेरिका में चुनाव, चौंकाने वाली है भविष्यवाणी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दुनियाभर में चर्चा है। भारतीय समयानुसार आज शाम साढ़े चार बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान से पहले एआई चैटबॉट चैटजीपीटी ने चुनाव परिणाम को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है और यह भी बताया है कि अमेरिका में किसकी सरकार बन रही है। गूगल जैमिनी और मेटाएआई ने भी चुनाव को लेकर कई चीजें बताई हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 05 Nov 2024 03:06 PM (IST)
Hero Image
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एआई की भविष्यवाणी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग होने वाली है। भारतीय समयानुसार मतदान शाम 4:30 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक होगा। चुनाव से पहले एआई टूल ChatGPT ने भविष्यवाणी की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने चौंकाने वाले परिणामों की ओर इशारा किया है। चैटबॉट ने अमेरिकी चुनाव परिणामों की भविष्यवाणी करते हुए 'नास्त्रेदमस' की भूमिका निभाई है। 

कौन जीत रहा अमेरिकी चुनाव?

जब चैटजीपीटी से पूछा गया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कौन जीत रहा है, तो जवाब में चैटजीपीटी इन दोनों नामों के बजाय अल्ट्रनेटिव नाम सुझाए। किसी एक को जिताने की बजाय चैटजीपीटी ने घुमाने वाले जवाब दिए। उसका कहना है कि अंतिम घंटों में ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते हैं।

एक ऐसा भी समय आएगा जब कोई भी जीत की दावेदारी नहीं कर पाएगा। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के बीच लड़ाई जरूर है, लेकिन जीत का दावा कोई भी नहीं कर सकता।

वोटिंग खत्म होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जनता सीधे उम्मीदवार को वोट नहीं दे सकती है। वोटर्स 538 सदस्यों की इलेक्टोरल बॉडी को चुनते हैं, जिसे इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं। इन्हीं के वोट के आधार पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन होता है।

इवांका ट्रंप और एलन मस्क का प्रभाव

चैटजीपीटी की भविष्यवाणियां यहीं नहीं रुकीं। उसने चुनाव में इवांका ट्रंप और एलन मस्क का प्रभाव रहने की भी बात कही। चैटबॉट ने कहा इवांका ट्रंप राजनीतिक मंच पर एक जरूरी भूमिका निभा सकती हैं। इसी तरह चैटजीपीटी ने मस्क का जिक्र भी किया, लेकिन यह नहीं बताया कि मस्क चुनाव में क्या रोल निभाने वाले हैं।

गूगल के जैमिनी ने क्या भविष्यवाणी की?

डिक्रिप्ट के अनुसार, गूगल के जैमिनी ने अमेरिकी चुनावों के बारे में किसी भी तरह की भविष्यवाणी या टिप्पणी करने से परहेज किया। इसके बजाय जैमिनी ने यूजर्स को गूगल सर्च लिंक पर रीडायरेक्ट किया और कहा 'मैं अभी चुनावों और राजनीतिक हस्तियों पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। थोड़े और मुश्किल सवाल पूछे जाने पर गूगल के चैटबॉट ने जवाब तो दिया लेकिन, चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया।

MetaAi

ठीक, इसी तरह जब मेटा एआई से पूछा गया कि अमेरिका में चुनाव कौन जीतेगा? इसके जवाब में MetaAi ने कुछ लिंक सुझाए और कहा कि मैं इसमें अभी आपकी मदद नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी आज चुनेंगे अपना नया राष्‍ट्रपति, कमला बनाम डोनाल्ड ट्रंप में कौन होगा विजयी; क्‍या है US Election की पूरी A..B..C..D ?