Move to Jagran APP

AI Robot ने महिला रिपोर्टर के साथ की बदतमीजी, गलत तरह से टच करने का वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिला टीवी रिपोर्टर इस AI Robot के बारे में जानकारी दे रही है। लेकिन इसी दौरान रोबोट कुछ ऐसी हरकत कर देता है जिसे देख महिला खुद हैरान रह जाती है। दरअसल रोबोट महिला को गलत तरीके से टच करता है जिससे एक पल के टीवी रिपोर्टर सहम जाती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 10 Mar 2024 07:58 PM (IST)
Hero Image
AI Robot ने महिला रिपोर्टर के साथ की ये हरकत (फोटो- @V_of_Europe)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की हर क्षेत्र में दखल अंदाजी बहुत से काम आसान कर रही है तो इसकी वजह से कुछ चिंताएं भी बढ़ रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसका उदाहरण है। इस वीडियो में एक AI रोबोट महिला टीवी रिपोर्टर को टच करता हुआ दिख रहा है।

कहा गया है कि ये वीडियो सऊदी अरब का है। यह सब उस दौरान हुआ जब महिला टीवी रिपोर्टर जब रोबोट के बारे में जानकारी दे रही थी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

टीवी रिपोर्टर को गलत तरह से किया टच

इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिला टीवी रिपोर्टर इस रोबोट के बारे में जानकारी दे रही है। लेकिन इसी दौरान रोबोट कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिसे देख महिला खुद हैरान रह जाती है। दरअसल, रोबोट महिला को गलत तरीके से टच करता है, जिससे एक पल के टीवी रिपोर्टर भी सहम जाती है।

कहां का है वायरल वीडियो?

यह वायरल वीडियो हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में हुए टेक्नोलॉजी फेस्टिवल डीपफेस्ट का बताया जा रहा है। 7 सेकंड के क्लिप में दिख रहे रोबोट का नाम एंड्रॉइड मोहम्मद है। यह मेल ह्यूमनॉइड रोबोट है जो एआई तकनीक का सहारा लेकर तैयार किया गया है।

कंपनी ने दी प्रतिक्रिया

इस पर रोबोट को बनाने वाली कंपनी की प्रतिक्रिया भी आई है। कंपनी ने कहा कि ये रोबोट ऑटोनोमसली काम करता है। QSS ने कहा कि हमने फुटेज और घटना के आसपास की परिस्थितियों की समीक्षा कर ली है। रोबोट अपनी मूवमेंट कर रहा था और रोबोट के दायरे में आने से उसका हाथ महिला से टच हो गया। हालांकि, हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई रोबोट के मूवमेंट एरिया के करीब न आए। 

इस वीडियो पर आम यूजर्स का भी रिएक्शन आ रहा है, कोई इसे सामान्य घटना बता रहा है तो किसी ने बढ़ती एआई तकनीक को लेकर चिंता जाहिर की है।

ये भी पढ़ें- QLED vs OLED vs LED: किस डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी आपके लिए परफेक्ट, कर लीजिये कन्फ्यूजन दूर