अब आपके कपड़ो की शॉपिंग में मददगार होगा एआई, ट्रायल रूम से लेकर फिटिंग तक, मिलेगी हर सुविधा
आजकल लोग आनलाइन शापिंग खूब पसंद करते हैं। शहरों ही नहीं गांवों में भी आनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ गया है। ऐसे आनलाइन यूजर्स के लिए गूगल ने नए फीचर पेश किए हैं जिनकी मदद से आनलाइन कपड़े की खरीदारी के दौरान कलर से फिटिंग तक हर चीज की पूरी जानकारी मिलेगी। आइये जानते हैं कि क्या है यह एआई टूल और कैसे अपने यूजर्स के लिए काम करता है।
By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 22 Jun 2023 09:18 PM (IST)
नई दिल्ली, संतोष आनंद। अगर आप आनलाइन कपड़े खरीदना पसंद करते हैं, तो फिटिंग रूम की तरह अनुभव देने के लिए गूगल ने नए फीचर पेश किए हैं। 'वर्चुअल ट्राइ-ऑन फॉर अपैरल' फीचर जनरेटिव एआइ से लैस है, जो आनलाइन कपड़ों की खरीदारी करने का अनुभव बदल देगा।
यह अलग-अलग बाडी टाइप के हिसाब से कपड़ों की बड़ी रेंज को दिखाता है ताकि यूजर्स को अपने शरीर के हिसाब से कपड़ों का चयन करने में आसानी हो। गूगल ने नए फिल्टर भी जोड़े हैं, ताकि यूजर्स ठीक वही खोज सकें, जिनकी उन्हें तलाश है।
शापिंग में मिलेगी मदद
आप आनलाइन खरीदारी करने जाते हैं, तो अक्सर खरीदारी से पहले यह जरूर सोचते होंगे कि कपड़ा आप पर कैसा दिखेगा। गूगल के अनुसार, 42 प्रतिशत आनलाइन खरीदार कपड़े की खरीदारी के दौरान दिखाए जाने वाले माडल की इमेज को सही नहीं मानते, वहीं 59 प्रतिशत अपनी खरीदारी से असंतुष्ट होते हैं, क्योंकि खरीदारी के दौरान आइटम जो दिखता है, वह बाद में उससे भिन्न निकलता है।इस समस्या को हल करने के लिए गूगल ने सर्च पर नया वर्चुअल ट्राइ-आन टूल पेश किया है, जिससे आप यह देख सकते हैं कि कोई कपड़ा खरीदने से पहले आपके लिए सही है या नहीं।
क्या है सर्च वर्चुअल ट्राइ-आन टूल
गूगल का इनोवेटिव जनरेटिव एआइ माडल अब कपड़ों की सिर्फ एक ही इमेज लेगा और उसी से बता देगा कि अलग-अलग माडल पर यह कैसा दिखेगा। ये माडल अलग-अलग स्किन टोन, बाडी साइज, हेयर टाइप आदि के साथ आते हैं। एआइ माडल ड्रेपिंग, फोल्डिंग, क्लिंगिंग, स्ट्रेचिंग, झुर्रियों जैसे कारकों पर भी विचार करता है।
फिलहाल यह टूल अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यहां अब गूगल पर वर्चुअल रूप से सभी ब्रांड के महिलाओं के कपड़े ट्राई कर सकते हैं। इन ब्रांडों में एंथ्रोपोलाजी, एवरलेन, एचएंडएम और एलओएफटी शामिल हैं। इसके लिए यूजर्स को सर्च में 'ट्राइ आन' बैज वाले प्रोडक्ट पर टैप करना होगा, फिर उस माडल का चयन करना होगा,जिनकी शारीरिक बनावट आपके शरीर से ज्यादा नजदीक हो। कंपनी के मुताबिक, गूगल सर्च पर नया वर्चुअल ट्राइ-आन टूल यूजर्स को यह तय करने में मदद करेगा कि ड्रेस खरीदने से पहले वह उनके लिए सही है या नहीं।