Technoxian 2022: तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश में टेक स्पोर्ट्स के लिए बेहतर माहौल तैयार करना
World Robotics Championship Technoxian 2022 पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित छठी रोबोटिक्स चैंपियनशिप ‘टेक्नोशियान-22’ में 15 देशों के सात हजार से अधिक किशोरों-युवाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। पेश हैं इनमें से कुछ प्रमुख नवाचारों की एक झलक..
By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 05:13 PM (IST)
ब्रह्मानंद मिश्र। देश में स्टेम यानी साइंस, टेक्नोलाजी, इंजीनियरिंग तथा मैथमेटिक्स की शिक्षा-संस्कृति और तकनीकी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय रोबोटिक्स एवं आटोमेशन परिषद (एआइसीआरए) और भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा रोबोटिक्स चैंपियनशिप ‘टेक्नोशियान-22’ का आयोजन हाल में नई दिल्ली में किया गया।
टेक्नोशियान के इस छठे संस्करण में भारत के अलावा 15 अन्य देशों की टीमें शामिल हुईं। इस दौरान सात हजार से अधिक छात्रों ने 150 से अधिक प्रौद्योगिकी नवाचार और समाधान के तरीके प्रस्तुत किये। पेश हैं इनमें से कुछ प्रमुख नवाचारों की एक झलक..
महिला सुरक्षा के लिए रोबोट
महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ जैसी वारदातों को रोकने के लिए सिद्धार्थ (बीटेक प्रथम वर्ष, एचबीटीआइ, कानपुर) ने एक विशेष प्रकार का रोबोट तैयार किया है। इसमें एक डिवाइस महिला को दी जायेगी, जिसे वह हाथ में पहन सकती है। असुरक्षित महसूस करने पर जैसे ही वह डबल क्लिक करेगी, नजदीकी रोबोट से संपर्क जुड़ जायेगा। साथ ही निकटवर्ती पुलिस स्टेशन और अस्पताल को भी सूचना पहुंच जाएगी। इस रोबोट की रेंज पांच से दस किलोमीटर तक है। कम्युनिकेशन स्थापित होते ही रोबोट उड़कर लाइव लोकेशन पर पहुंचेगा। इसमें लगे कैमरे अपराधी की पहचान करेंगे और रोबोट में लगे टेजर गन से अपराधी को इलेक्ट्रिक शाक लगेगा, जिससे वह अचेत हो जाएगा। अगर वारदात किसी कार या बस आदि में हुई है, तो यह रोबोट स्पाइक्स स्ट्रिप ड्राप कर सकता है, जो टायर को लपेट कर गाड़ी को अवरुद्ध कर देगा। अगर महिला को चोट पहुंची है, तो रोबोट द्वारा प्राथमिक चिकित्सा भी दी जा सकती है।
रोबो नर्स
अस्पतालों और दूरदराज के इलाकों में लोगों को चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक खास रोबोट तैयार किया गया है। केरल के मिधुन ए, क्रिस जार्ज, शमील शाह द्वारा तैयार इस रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक इस्तेमाल किया गया है, जिससे डाक्टर दुनिया में कहीं भी किसी का इलाज और सर्जरी कर सकतेहैं। वीडियो काल में एआइ चेहरे के हाव-भाव को पढ़कर रोबोट को निर्देशित कर सकता है। रोबो नर्स एक बार में 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी जुटा सकती है। वायरलेस मानिटरिंग के अलावा यह मरीज के ब्लड प्रेशर, आक्सीजन लेवल, शुगर, ईसीजी आदि की जानकारी एकत्र कर सकती है।