Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कूलर-एसी समेत ये प्रोडक्ट होंगे महंगे! इतने रुपये तक बढ़ जाएगी कीमत, जानें डिटेल

गर्मी की शुरुआत हो गई है। ऐसे में एसी और कूलर खरीदने का सिलसिला तेज हो जाता है। लेकिन ऐसी खबर है कि जल्द ही एसी और कूलर की कीमत में इजाफा होने जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी क्या वजह हैं-

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 02:40 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit - AC and Cooler File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। AC and cooler Price Hike: देशभर में खासतौर पर उत्तर भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में लोगों ने एसी और कूलर खरीदना शुरू कर दिया है। वहीं जिन लोगों ने अभी तक एसी और कूलर नहीं खरीदा है, उन्हें जल्द ही इसकी खरीददारी कर लेनी चाहिए, क्योंकि जल्द ही एसी और कूलर के दाम बढ़ने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एसी और कूलर बनाने वाली कंपनियां करीब 10 फीसदी से ज्यादा कीमत में इजाफा कर सकती हैं। ऐसे में 50,000 रुपये वाला एसी की कीम करीब 5000 रुपये तक बढ़ जाएगी। इसी तरह 25,000 रुपये वाली एसी और कूलर कीमत में 2,500 रुपये का इजाफा होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से - 

इससे पहले भी बढ़ चुकी हैं कीमतें 

बता दें इससे पहले यूक्रेन और रूस युद्ध की शुरुआत के वक्त भी एसी और कूलर की कीमत में इजाफा देखने को मिला था। उस वक्त एसी और कूलर की कीमत में 7 से 10 फीसदी का इजाफा हो चुका है। वही इस बार फिर से कीमत में 10 फीसदी इजाफा होने जा रहा है।

क्या रहीं कीमत बढ़ने की वजह 

SPPL के सीईओ और Thomson टीवी के एक्जीक्यूटिव ब्रांड लाइसेंसी अवनीत मारवाह कीमानें, तो SPPL के सभी प्रोडक्ट की कीमत में जल्द 10 फीसदी तक का इजाफा होगा। हालांकि स्मार्ट टीवी पर कीमत बढ़ोतरी का इजाफा नहीं देखने को मिलेगा। मारवाह के मुताबिक पिछले दिनों में फ्यूल की कीमत में इजाफा हुआ है। साथ ही आयात होने वाले मेटल और प्लास्टिक कंपोनेंट की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसकी वजह से कूलर, एसी समेत लॉर्ज एप्लांसेस से जुड़े सभी प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें 

Infinix की शानदार डील! 2000 रुपये सस्ते में खरीदने ये चार स्मार्टफोन, यहां जानें डिटेल

अप्रैल में इन शानदार स्मार्टफोन की होगी लॉन्चिंग, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स