दुनिया के टॉप सुपर कंप्यूटर की लिस्ट में AIRAWAT का भी नाम, भारत का ये AI Super Computer इन मायनों में है खास
Top 5 Super Computer Of International Supercomputing conference 2023 what Is AIRAWAT AIRAWAT भारत का एक एआई सुपर कंप्यूटर है इस कंप्यूटर को International Supercomputing conference 2023 में दुनिया के टॉप 500 सुपर कंप्यूटर में एक खास जगह मिली है। इस आर्टिकल में इस सुपरकंप्यूटर के बारे में ही बताने जा रहे हैं। इसक अलावा टॉप 5 सुपर कंप्यूटर के बारे में भी बात करेंगे।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 17 Jul 2023 04:25 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एआई टेक्नोलॉजी दुनिया भर के यूजर्स को लुभाने का काम कर रही है। इस टेक्नोलॉजी के साथ यूजर के रोजाना ही नहीं, प्रोफेशनल जिंदगी के काम भी आसान हुए हैं। एक इंटरनेट यूजर के लिए एआई सुपर कम्प्यूटर भी पेश हो चुके हैं।
इसी कड़ी में भारत के एक सुपर कंप्यूटर ने दुनिया भर के टॉप 500 सुपर कंप्यूटर की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। भारत के इस सुपर कंप्यूटर का नाम AIRAWAT है।
टॉप 500 सुपर कंप्यूटर की लिस्ट में AIRAWAT का नाम
दरअसल, इस साल जर्मनी में आईएसई 2023 (International Supercomputing conference 2023) का आयोजन हुआ है। यह आयोजन जर्मनी के हैम्बर्ग में 21 से 25 मई तक चला।
इस कॉन्फ्ररेंस में 500 ग्लोबल सुपर कंप्यूटर की लिस्ट में ‘AIRAWAT’ के नाम का एलान 75वीं रैंक के साथ हुआ है। इस सुपर कंप्यूटर का इंस्टॉलेशन भारत सरकार के एआई नेशनल प्रोग्राम के तहत हुआ है।
‘AIRAWAT’ एआई सुपर कंप्यूटर क्यों है खास?
एआई सुपर कंप्यूटर ‘AIRAWAT’ की पहचान भारत के सबसे बड़े और तेज एआई सुपरकम्युटिंग सिस्टम के रूप में होती है। इस एआई सुपर कंप्यूटर की स्पीड 13,170 teraflops है। ‘AIRAWAT’ को पुणे के C-DAC में इन्स्टॉल किया गया है।
इस एआई सुपरकंप्यूर को मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी का नाम Netweb Technologies है। सुपरकंप्यूटर Ubuntu 20.04.2 LTS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसके अलावा डिवाइस AMD EPYC 7742 64C 2.25GHz प्रोसेसर पर रन करता है।