Move to Jagran APP

39 हजार वाले Apple AirPods Max पर मिल रहा 20,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, ये साइट दे रही ऑफर

Apple AirPods Max Discount AirPods Max वर्तमान में एक शॉपिंग वेबसाइट पर 39999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है और Apple आधिकारिक तौर पर इसे अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से 59900 रुपये में बेच रहा है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को AirPods Max पर 19901 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा इसपर बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। (फाइल फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 02 Jul 2023 08:03 PM (IST)
Hero Image
AirPods Max and the first generation Airpods Pro have received a massive discount on Flipkart
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल के AirPods Maxऔर पहली पीढ़ी के एयरपॉड्स प्रो पर फ्लिपकार्ट पर भारी छूट मिल रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इन ऑडियो प्रोडक्ट पर काफी अच्छे ऑफर्स पेश कर रहा है। Apple के हेडफोन बहुत महंगे हैं, लेकिन यह फिलहाल 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

फ्लिपकार्ट पर एयरपॉड्स प्रो पर करीब 8,000 रुपये की छूट मिली है। कुछ अतिरिक्त बैंक ऑफर भी हैं, जिससे कीमत में बड़े अंतर से कमी आएगी।

Apple AirPods Max पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

AirPods Max वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है और Apple आधिकारिक तौर पर इसे अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से 59,900 रुपये में बेच रहा है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को AirPods Max पर 19,901 रुपये की छूट मिल रही है।

इस ऑफर पर कोई नियम या शर्तें नहीं हैं। इसके अलावा, यदि आप ईएमआई विकल्प चुनते हैं तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं। इससे फ्लिपकार्ट पर कीमत प्रभावी रूप से घटकर 38,749 रुपये हो जाएगी।

सिर्फ इन मॉडल पर मिलेगी छूट

हालांकि, ध्यान रखें कि इस डील की कीमत केवल पिंक मॉडल के लिए है। हरे और सिल्वर रंग के मॉडल आपको महंगे लगेंगे, लेकिन फिर भी आपको इन पर भारी छूट मिल रही है। दोनों मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है। लोग एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त फ्लैट छूट का दावा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि बैंक ऑफर के साथ प्रभावी कीमत 41,999 रुपये है।

Apple Airpods Pro (1st) पर भी मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

एपल का एयरपॉड्स प्रो फ्लिपकार्ट पर 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है, जो इसकी आधिकारिक कीमत 24,900 रुपये से कम है। Apple के पहली पीढ़ी के ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन पर फ्लिपकार्ट पर 7,910 रुपये की छूट मिली है। उपर्युक्त बैंक ऑफर इस ऑफर पर भी लागू है और इस ऑफर के साथ, कीमत प्रभावी रूप से घटकर 15,740 रुपये हो जाएगी।

AirPods Pro 2nd जेन पर भी ऑफर मौजूद

दूसरी पीढ़ी के AirPods Pro को Apple.in वेबसाइट के जरिए भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वायरलेस ईयरबड एपल की आधिकारिक वेबसाइट पर 26,900 रुपये की खुदरा कीमत पर उपलब्ध हैं, लेकिन इच्छुक उपभोक्ता बिना किसी बैंक कार्ड का उपयोग किए फ्लिपकार्ट के माध्यम से एयरपॉड्स प्रो को 24,990 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ईएमआई विकल्प पर उपर्युक्त बैंक कार्ड ऑफर यहां भी लागू है।