Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Apple ने AirPods को भी दिया नया अपडेट, जेस्चर कंट्रोल और वॉयस क्लैरिटी के साथ होंगे पहले से बेहतर

बीते सोमवार यानी 10 जून को एपल ने अपने सलाना इवेंट WWDC का आगाज किया था । Apple ने इस इवेंट में अपने AirPods लाइनअप में कई नए सुधार पेश किए जिसमें जेस्चर कंट्रोल गेम खेलते समय हेड-ट्रैकिंग की क्षमताएं और वॉयस कॉल के दौरान बेहतर साउंट क्वालिटी को शामिल किया गया है।अभी ये सुविधाएं डेवलपर बीटा में Apple डेवलपर प्रोग्राम के मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 12 Jun 2024 01:10 PM (IST)
Hero Image
AirPods को मिलेगा जेस्चर कंट्रोल और वॉयस क्लैरिटी जैसे अपडेट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WWDC के साथ एपल ने अपने कई डिवाइस के लिए खास अपडेट पेश किया है। AirPods भी इससे अछूता नहीं है। Apple ने AirPods को जेस्चर, पर्सनलाइज्ड ऑडियो और वॉयस क्लैरिटी के साथ बेहतर बनाया। Apple ने WWDC 2024 कीनोट में अपने AirPods लाइनअप के लिए बहुत से खास बदलावों का अनावरण किया।

ये सुधार फिलहाल डेवलपर बीटा परीक्षण में हैं, लेकिन जल्द ही इनके आम यूजर्स तक पहुचंने की गुंजाइश है। इसमें Siri इंटरैक्शन, पर्सनलाइज्ड ऑडियो और बेहतर कॉल क्वालिटी पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

जेस्चर कंट्रोल और वॉयस आइसोलेशन

  • WWDC में AirPods Pro (2nd Gen) को सबसे जरूरी अपग्रेड दिए गए हैं। नए जेस्चर-आधारित Siri कंट्रोल यूजर्स को Siri संकेतों के लिए हां और 'नहीं' के लिए अपना सिर हिलाने की विकल्प देते हैं।
  • यह उन स्थितियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जहां पर आप जोर से बोल नहीं सकते है।
  • इसके अलावा H2 चिप कॉल, मैसेज और नोटिफिकशन के लिए एक्सपेंटेड Siri इंटरैक्शन आदि को जेस्चर से कंट्रोल किया जाता है।
  • iPhone, iPad और Mac सुविधाओं पर आधारित वॉयस आइसोलेशन अब AirPods Pro (2nd Gen) में भी पेश किया जा रहा है।
  • यह सुविधा H2 चिप द्वारा संचालित मशीन लर्निंग का उपयोग करती है, जिससे कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस कमी आती है, जिसके कारण स्पीकर और लिसनर दोनों के लिए क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो मिलता है।

यह भी पढ़ें - केवल आंखों के इशारे से कंट्रोल कर सकेंगे अपना iPhone और iPad, कमाल का है नया अपडेट

पर्सनलाइडज्ड ऑडियो क्वालिटी

  • पर्सनलाइडज्ड स्पेसियल ऑडियो एक खास फीचर है, जो अलग-अलग AirPods मॉडल पर उपलब्ध है।
  • खासकर गेमिंग के दौरान यह सुविधा आपके सिर की हरकतों के अनुसार एक्टिविटी को एडजस्ट करके ऑडियो अनुभव को बढ़ाती है।
  • यह इमर्सिव ऑडियो गेमिंग से परे है, जो म्यूजिक, मूवी के समय आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देती है।

कस्टमाइज गेमिंग ऑडियो

  • AirPods Pro (2nd Gen) यूजर विशेष रूप से iPhones पर गेमप्ले के दौरान लो ऑडियो लेटेंसी का फायदा पा सकते हैं।
  • इसके अलावा वे गेम के दौरान टीम के साथियों के साथ बातचीत करते समय 16-बिट, 48KHz ऑडियो क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं, जिससे क्लीयर वॉयस चैट की सुविधा मिलती है।
  • इन AirPods में आने वाले समय में और अधिक इनोवेशन की संभावना है और एपल इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
  • सहज कट्रोल, पर्सनलाइज्ड ऑडियो अनुभव और बेहतर कॉल क्वालिटी पर ध्यान देते हुए Apple अपने AirPods लाइनअप को यूजर तक पहुंचाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें - iOS 18 के साथ खत्म हो जाएगी आईफोन चार्जिंग से जुड़ी ये परेशानी, कुछ गड़बड़ होने पर तुरंत मिल जाएगा अब अलर्ट