5G in India: Airtel इन शहरों में दे रहा फ्री 5G सेवा, ऐसी ताबड़तोड़ स्पीड कि नहीं होगा यकीन
Airtel 5G Plus सेवाएं अब 8 भारतीय शहरों में उपलब्ध करा दी गई हैं। बता दें कि एयरटेल 2024 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी।यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर किसी भी क्षेत्र में 5G सेवा की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एयरटेल ने भारत में चरणबद्ध तरीके से 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। दूरसंचार ऑपरेटर का एयरटेल 5G प्लस, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, सिलीगुड़ी, वाराणसी और नागपुर सहित आठ शहरों में 5G की सुविधा पेश कर रहा है। एयरटेल यूजर्स जिनके पास 5G-सक्षम स्मार्टफोन है, वे रोलआउट पूरा होने तक अपने मौजूदा डाटा प्लान पर ही लेटेस्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे।
2023 तक सभी मेट्रो सिटी में मिल सकती है सेवा
एयरटेल ने घोषणा की है कि वह मार्च 2023 तक भारत के सभी प्रमुख मेट्रो शहरों में 5G सेवा को पेश करने की योजना बना रहा है। एयरटेल कस्टमर्स कंपनी के एयरटेल थैंक्स ऐप से 5G नेटवर्क की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपका स्मार्टफोन 5G है तो यूजर्स को ऐप के जरिए अपने आप इसकी सूचना मिल जाएगी। कंपनी दावा कर रही है कि वॉयस कॉल क्वालिटी और हाई-स्पीड इंटरनेट के मामले में लोगों को 4G की तुलना में 20 से 30 गुना अधिक स्पीड मिलेगी।
एयरटेल 5जी प्लस इंटरनेट स्पीड
Ookla की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एयरटेल 5G प्लस की डाउनलोड स्पीड 197.98 Mbps दर्ज की गई है, जबकि मुंबई में यह 271.07Mbps रही। कोलकाता में एयरटेल की 5G मीडियम डाउनलोड स्पीड 33.83Mbps और वाराणसी में सबसे ज्यादा 516.57Mbps रही है।यह भी पढ़ें- जल्द ही Google Messages में दिखेंगे ये आइकन्स, कंपनी कर रही है नए डिजाइन की टेस्टिंग
एयरटेल 5G प्लस प्लान की कीमत
एयरटेल यूजर्स को भारत में 5G सर्विस एक्सेस करने के लिए नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने घोषणा की कि एयरटेल 5G प्लस मौजूदा 4G सिम पर उपलब्ध होगा, जिसे आप पहले से ही उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही, एयरटेल यूजर्स रोलआउट पूरा होने तक अपने मौजूदा डाटा प्लान पर 5G सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे।