Netflix और Amazon Prime को इस तरह Free में करें सब्सक्राइब, पढ़ें पूरी डिटेल
Netflix का सब्सक्रिप्शन 500 रुपये मासिक और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन 128 रुपये मासिक है। लेकिन अगर आपको यह सर्विसेज बिल्कुल फ्री मिलें तो
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 07:37 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Netflix और Amazon Prime सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि Netflix का सब्सक्रिप्शन 500 रुपये मासिक और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन 128 रुपये मासिक है। लेकिन अगर आपको यह सर्विसेज बिल्कुल फ्री मिलें तो? दरअसल, एयरटेल और वोडाफोन के कुछ चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स में यह सर्विसेज फ्री में उपलब्ध कराई जाती है। इससे पहले जानते हैं कि इन दोनों की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स:
Netflix और Amazon Prime: सब्सक्रिप्शन डिटेल्सNetflix का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन 500 रुपये से शुरू होता है। इसमें यूजर्स को एक डिवाइस पर नॉन-एचडी स्ट्रीमिंग की सुविधा दी जाती है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 650 रुपये है जिसमें दो स्क्रीन्स पर एचडी स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराई जाती है। जबकि इसका प्रीमियम प्लान 800 रुपये महीना है जिसके तहत 4 स्क्रीन्स पर एचडी/यूएचडी कंटेट उपलब्ध कराया जाता है। वहीं, अगर Amazon Prime की बात करें तो इसमें 129 रुपये मंथली और 999 रुपये वार्षिक देना होता है। इसके तहत प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और फ्री फास्ट डिलीवरीज दी जाती हैं।
वोडाफोन पोस्टपेड प्लान्स:Netflix: वोडाफोन के 999 रुपये के RED पोस्टपेड प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और डाटा दिया जाता है। साथ ही इसमें 1,000 रुपये की कीमत वाला 2 महीने का फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा 2,999 रुपये के प्लान में यूजर्स को कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में 1 साल का फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। Netflix के 1 साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 6,000 रुपये है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy S9/S9+ यूजर्स को वोडाफोन पोस्टपेड कनेक्शन के साथ भी 1 साल का फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Amazon Prime: वोडाफोन के 399 रुपये से शुरू होने वाले किसी भी प्लान को एक्टिवेट कराने पर यूजर्स को 1 साल का फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। यह सर्विस वोडाफोन के प्ले ऐप से एक्टिवेट कराई जा सकती है।एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स:
Netflix: एयरटेल ने Netflix के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को वीडियो कंटेंट का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। एयरटेल के 649 रुपये से शुरू होने वाले प्लान में यूजर्स को 3 महीने के Netflix के सब्सक्रिप्शन का फ्री एक्सेस दिया जाता है।Amazon Prime: 499 रुपये से शुरू होने वाले एयरटेल पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को Amazon Prime का फ्री एक्सेस दिया जाता है। इसके तहत प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और फ्री फास्ट डिलीवरीज दी जाती हैं। इसमें एक्सक्लूसिव डील्स का एक्सेस भी मिलता है।
नोट: Netflix और Amazon Prime एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर किया जा सकता है। आप इन फ्री सर्विसेज को सब्सक्राइब करने से पहले इनका फ्री ट्रायल जरुर लें। लेकिन ध्यान रहे कि फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद यह अपने आप ही रिन्यू हो जाता है। ऐसे में अतिरिक्त चार्ज से बचने के लिए आपको मेंबरशिप को फ्री ट्रायल खत्म होते ही अनसब्सक्राइब करना होगा।यह भी पढ़ें:
Paytm और Google Pay को चुनौती देगा Xiaomi का UPI बेस्ड Mi Pay, जल्द हो सकता है लॉन्चSamsung Galaxy S8 को फ्लिपकार्ट से 19000 रुपये कम में खरीदें, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
IRCTC से चुटकियों में टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान स्टेप्स