Move to Jagran APP

Airtel 5G in India: जल्द ही Airtel 5G Plus पर काम करेंगे 5G स्मार्टफोन, यहां जानें डिटेल

एयरटेल ने हाल ही में भारत में एयरटेल 5G प्लस लॉन्च किया है। अब एयरटेल के CEO ने बताया कि सभी 5G फोन जल्द ही कंपनी के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे। इस नेटवर्क के मार्च 2024 तक भारत के सभी शहरों और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध होगा।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 01:47 PM (IST)
Hero Image
Airtel 5G in India: All 5G phones to get 5G support soon
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एयरटेल ने पिछले महीने भारत में अपनी 5G सेवाओं को एयरटेल 5G प्लस के नाम से लॉन्च किया था। उस समय, सभी 5G स्मार्टफोन में Airtel के 5G नेटवर्क के लिए सपोर्ट नहीं था। लेकिन अब, एयरटेल के CEO और MD गोपाल विट्टल ने कहा है कि सभी 5G-सक्षम स्मार्टफोन जल्द ही कंपनी के एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।

ऐपल नहीं है लिस्ट में शामिल

मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए विट्टल ने कहा कि ऐपल के आईफोन को छोड़कर सभी 5G स्मार्टफोन इस महीने के बीच में एयरटेल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि Apple नवंबर के पहले सप्ताह में एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा और दिसंबर के मध्य तक सभी 5G-सक्षम iPhones को Airtel के 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिल सकता है।

इन फोन्स को मिल रहा है सपोर्ट

एयरटेल के CEO ने अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि सभी Xiaomi, Oppo, Vivo और Realme डिवाइस अब हमारे नेटवर्क के लिए तैयार हैं। सैमसंग और वनप्लस अगले कुछ हफ्तों में इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। वहीं Apple नवंबर के अंत से दिसंबर की शुरुआत तक तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Twitter यूजर्स सावधान! कहीं आपको भी तो नहीं आ रहे फेक अकाउंट वेरिफिकेशन ईमेल, जानिए क्या है मामला

सैमसंग के आधे से अधिक डिवाइस को 5G सपोर्ट

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर एयरटेल के 5G नेटवर्क की उपलब्धता के बारे में बताते हुए विट्टल ने कहा कि सैमसंग के 27 में से 16 5G स्मार्टफोन पहले से ही एयरटेल के 5G प्लस नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। बाकी मॉडल्स को 10-12 नवंबर तक सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने यह भी कहा कि वनप्लस के सभी 17 स्मार्टफोन, ओप्पो के 14 मॉडल, रियलमी के 34 मॉडल, शाओमी के 33 मॉडल और वीवो के 34 मॉडल जल्द ही एयरटेल के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।

रोल आउट प्लान के बारे में बात करते हुए, एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि कंपनी का एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क मार्च 2024 तक शहरी भारत के सभी शहरों और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इससे 4G ट्रैफिक के एक जरूरी हिस्से को इसके 5G नेटवर्क पर ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी। ।

यह भी पढ़ें- Elon Musk का 'ब्लू टिक' ऑफर, 700 रुपये से कम कीमत में Twitter अकाउंट का वेरिफिकेशन, मिल सकते हैं ये फीचर्स