Move to Jagran APP

Aitel Digital TV ने पेश किया अनलिमिटेड धमाका पैक, 112 रुपये में मिलेंगे 200 फ्री चैनल्स

Airtel Digital TV का यह पैक UDP Pack 12M New के नाम से वेबसाइट पर लिस्ट है। इसमें यूजर्स को कई GEC (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) एवं अन्य जीनर्स के चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 23 Mar 2020 06:17 PM (IST)
Hero Image
Aitel Digital TV ने पेश किया अनलिमिटेड धमाका पैक, 112 रुपये में मिलेंगे 200 फ्री चैनल्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। लीडिंग DTH सर्विस प्रोवाइडर Airtel Digital TV ने अपने यूजर्स के लिए नया अनलिमिडेट धमाका लॉन्ग टर्म पैक लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस नए पैक को यूजर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए सिलेक्ट कर सकते हैं। Airtel Digital TV का यह पैक UDP Pack 12M New के नाम से वेबसाइट पर लिस्ट है। इसमें यूजर्स को कई GEC (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल), मूवीज, हिन्दी न्यूज, म्यूजिक एवं अन्य जीनर्स के चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं।

BGR की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel Digital TV के इन नए अनलिमिटेड धमाका पैक की कीमत 1,349 रुपये है। 12 महीने की वैलिडिटी वाले इस पैक में यूजर्स को 200 फ्री-टू-एयर चैनल्स दिखाए जाएंगे। अगर, इस प्लान को महीने के हिसाब से बांटा जाए तो आपको 112 रुपये प्रति महीने की दर से खर्च करना पड़ेगा। NTO 2.0 के मुताबिक, आप 112 रुपये प्रति महीने में 200 फ्री टू एयर चैनल्स का लाभ ले सकेंगे। Airtel Digital TV के इस लॉन्ग टर्म पैक के अलावा और भी कई प्लान्स उपलब्ध हैं। हालांकि, कंपनी के वेबसाइट और ऐप में इस पैक को लिस्ट नहीं किया गया है।

NTO 2.0

Airtel Digital TV समेत सभी DTH सर्विस प्रोवाइडर ने 1 मार्च से ही यूजर्स के लिए नया NTO 2.0 लागू कर दिया है। नए नैशनल टैरिफ ऑर्डर में अब यूजर्स को 130 रुपये प्रति महीने (बिना जीएसटी के) में 200 फ्री टू एयर चैनल्स दिखाए जाएंगे। पिछले साल TRAI द्वारा रोल आउट किए गए नैशनल टैरिफ ऑर्डर (NTO 1.0) में यूजर्स को 100 फ्री टू एयर चैनल्स ऑफर किया जाता था।

Airtel Digital TV के यूजर्स को इस प्लान में केवल SD चैनल्स ही ऑफर किए जाएंगे। अगर, यूजर्स HD चैनल्स देखना चाहते हैं तो उन्हें A La-carte यानि एक-एक करके चैनल्स का चुनाव करना होगा। इसके अलावा यूजर्स Airtel Digital TV द्वारा ऑफर किए जाने वाले किसी अन्य पैक को चुन सकते हैं।