Airtel Digital TV ने पेश किए 6 रिचार्ज प्लान्स, 1 साल की वैधता के लिए देना होगा इतना शुल्क
Airtel Digital TV ने 6 नए लॉन्ग टर्म प्लान पेश किए हैं। इनमें 6 महीने से लेकर एक साल तक की वैधता वाले प्लान्स हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 24 May 2019 05:19 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel Digital TV ने अपने यूजर्स के लिए कुछ नए पैक जारी किए हैं। कंपनी ने 6 नए लॉन्ग टर्म प्लान पेश किए हैं। इनमें 6 महीने से लेकर एक साल तक की वैधता वाले प्लान्स हैं। इनमें आप कई अलग-अलग चैनल्स देख पाएंगे। इससे पहले भी कंपनी ने कुछ रिजनल पैक पेश किए थे। ये प्लान्स कंपनी ने Reliance Jio समेत अन्य ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए पेश किए हैं।
Hindi Value SD Pack: इस प्लान की वैधता 6 महीनों की है। इसकी कीमत 280 रुपये मासिक है। इसमें जी, स्टार समेत कई अन्य चैनल्स शामिल हैं। इस पैक की वैधता 195 दिनों (180 दिन + 15 दिन अतिरिक्त) की है। 6 महीनों के लिए यूजर्स को 1,681 रुयपे देने होंग। वहीं, 1 साल के लिए 3,081 रुपये देने होंगे। यह कीमत स्टैंडर्ड कनेक्शन के लिए है। मल्टीपल कनेक्शन के लिए इसकी कीमत 2,431 रुपये है।UDP Pack: यह SD पैक में सबसे किफायती प्लान है। इसकी वैधता 6 महीनों की है। इसके लिए यूजर्स को 799 रुयपे देने होंगे। वहीं, 1 वर्ष के लिए 1,349 रुपये देने होंगे। यह कीमत स्टैंड्रड और मल्टी-टीवी सब्सक्रिप्शन दोनों के लिए है।
Gujarat Mega SD: इसकी वैधता 6 महीनों (180 दिन + 15 दिन अतिरिक्त) की है। इसका मासिक शुल्क 510 रुपये है। वहीं, 6 महीने के लिए 3,062 रुपये और 1 साल के लिए 5,612 रुपये देने होंगे। ये कीमतें स्टैंडर्ड कनेक्शन के लिए हैं। मल्टीपल कनेक्शन की बात करें तो 6 महीने के लिए 2,424 रुपये और 1 साल के लिए 4,444 रुपये है।Airtel Digital TV सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Gujarat Value Sports SD Pack: इस पैक की वैधता भी 6 महीने (180 दिन + 15 दिन अतिरिक्त) और 365 दिन की है। इसकी मासिक कीमत 336 रुपये है। 6 महीने के लिए स्टैंड्रड कनेक्शन यूजर को 2,016 रुपये और मल्टी-टीवी कनेक्शन को 1,662 रुपये देने होंगे। वहीं, 1 साल के लिए 3,696 रुपये (स्टैंडर्ड) और 3,047 रुपये (मल्टीपल कनेक्शन) देने होंगे।Gujarat Value Sports HD और Gujarat Mega HD: ये दोनों HD पैक्स हैं। दोनों ही पैक्स 6 महीने और 12 महीनों का वैधता के साथ आते हैं। Gujarat Value Sports HD पैक प्रति महीने कीमत 475 रुपये है। वहीं, 6 महीने के लिए आपको 2,851 देने होंगे। वहीं, इस प्लान को 1 साल के लिए सब्सक्राइब करने के लिए 5,227 रुपये देने होंगे। मल्टी-टीवी कनेक्शन को 6 महीने के लिए 2,352 रुपये देने होंगे। वहीं, 1 साल के लिए 4,312 रुपये देने होंगे।
Gujarat Mega HD पैक की मासिक कीमत 699 रुपये है। 6 महीने के लिए 4,197 रुपये और 1 साल के लिए 7,689 रुपये देने होंगे। मल्टी-टीवी कनेक्शन को 6 महीने के लिए 3,276 रुपये और 1 साल के लिए 6,006 रुपये देने होंगे।अगर आप Dish TV का सेट टॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy A70S को 64MP कैमरा के साथ किया जा सकता है लॉन्च
ZTE Blade A5 2019 हुआ लॉन्च, एंड्रॉइड 9 पाई समेत इन फीचर्स से है लैस
₹8,000 से कम में Realme C2 को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर्स लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
ZTE Blade A5 2019 हुआ लॉन्च, एंड्रॉइड 9 पाई समेत इन फीचर्स से है लैस
₹8,000 से कम में Realme C2 को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर्स लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप