Airtel ने अब इस शहर में शुरू की अपनी 5G सेवा, जानिए कहीं आपका तो नहीं है
airtel अपने 5G नेटवर्क को देश में तेज़ी से फैला रही है। कंपनी ने अब देश के एक और शहर में अपनी 5जी सेवा शुरू कर दी है। जानिए इस शहर का नाम और साथ ही कंपनी ने 5जी को लेकर और क्या क्या कहा।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 05:04 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel 5G Plus: देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Bharti Airtel लगातार अपना 5G नेटवर्क में विस्तार करती जा रही है। एयरटेल ने अब महाराष्ट्र के एक और शहर में अपने 5जी नेटवर्क के शुरू करने की घोषणा कर दी है।
अब कहां शुरू हो रहा है एयरटेल का 5G नेटवर्क
एयरटेल ने अब महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपनी Airtel 5G Plus सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इस अवसर पर कंपनी ने कहा कि ग्राहक सभी अन्य राज्यों की तरह यहाँ भी बिना किसी अतिरिक्त प्लान के अपने मौजूद प्लान में ही Airtel 5G Plus सेवा का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि शहर में अब यूजर्स मौजूदा 4जी नेटवर्क की तुलना में 20 से 30 गुना तेज गति की इंटरनेट स्पीड का लुत्फ उठा सकेंगे।
पुणे में कहां कहां मिलेगा एयरटेल का 5जी नेटवर्क
Airtel की 5G सेवाएं पुणे के कोरेगांव पार्क, कल्याणनगर, बानेर, हिंजेवाड़ी, मगरपट्टा, हडपसर, खराड़ी, मॉडल कॉलोनी, स्वारगेट, पिंपरी चिंचवाड़ के साथ कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर भी उपलब्ध हो चुकी हैं। कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और आने वाले समय में पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
Airtel 5G Plus की सभी सेवाएँ मिलेगी
एयरटेल ने यह भी कहा कि पुणे शहर के यूजर्स हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने जैसे 5जी के सभी फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे।एयरपोर्ट पर पहले ही उपलब्ध हो चुका है एयरटेल का 5G नेटवर्क
यहाँ यह भी बता दें कि भले ही पुणे शहर में एयरटेल ने 5जी नेटवर्क अब शुरू किया है। लेकिन कंपनी ने पुणे के लोहेगांव एयरपोर्टए पर पिछले महीने ही अपनी 5G सेवा उपलब्ध करा दी थी।