Delhi- NCR में शुरू हुई Airtel 5G services, यूजर्स उठा सकेंगे तेज इंटरनेट सेवा का लाभ
Airtel ने दिल्ली- एनसीआर में रहने वाले अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने दिल्ली- एनसीआर के तीन शहरों में 5जी इंटरनेट सर्विस को शुरू कर दिया है जिसके बाद ग्राहक फास्टेस्ट इंटरनेट सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 18 Jan 2023 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिल्ली- एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आप भी Airtel के कस्टमर हैं तो अब से आप भी अपने शहर में Airtel 5G services का लाभ उठा सकते हैं। जी हां, Airtel ने अब दिल्ली- एनसीआर के तीन शहरों में भी अपनी फास्टेस्ट इंटरनेट सर्विस को शुरू कर दिया है।
अभी केवल नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में रहने वाले Airtel ग्राहकों को 5G services का लाभ मिल पाएगा। जानकारी हो कि Airtel बीते साल नवंबर में ही दिल्ली और गुरुग्राम में अपनी 5G services को लॉन्च कर चुकी है.
नोएडा में तेज इंटरनेट सर्विस का विस्तार
एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस ग्रेटर नोएडा सेक्टर्स जे़टा, डेल्टा, ओमीक्रोन, नोएडा सेक्टर- 2, 4, 10, 11, 14, 19, 16, 17, 18, 22, 30, 34, 40, 44, 45, 47, 49, 57, 62, 82, 83, 93, 99, 102,135,145 में शुरू की है। इसके अलावा उद्योग विहार, रिपब्लिक क्रोसिंग, परी चौक और नालंदा चौक में रहने वाले एयरटेल यूजर भी 5जी सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।गाजियाबाद में कहां मिलेगा 5G का लाभ
गाजियाबाद में इंद्रापुरम, विजय नगर, गौर सिटी, लोनी, शास्त्री नगर, विजय नगर, डासना, गौतम नगर, सुभाष नगर, नेहरू नगर, अमृत नगर, गोकुलपुर पूर्व और कौशांबी में रहने वाले एयरटेल के ग्राहकों को 5जी सर्विस मिलेंगी।