राजस्थान के इन तीन शहरों में शुरू हुई Airtel 5G Plus सेवा, अब पिंक सिटी में भी 5G की दनादन स्पीड
Airtel ने 5G सर्विस का विस्तार करने हुए राजस्थान के तीन शहरों में अपनी सर्विस शुरू कर दी है।इन तीन शहरों की लिस्ट में कोटा जयपुर और उदयपुर शामिल हैं। बता दें कि इन शहरों में एयरटेल के कस्टमर्स अब 5G की हाई स्पीड सेवा पा सकते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 18 Jan 2023 10:10 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में गिनी जाने वाली भारती एयरटेल , लगातार अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है। एटरटेल ने अब तक 30 से अधिक शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है। हालांकि टेलीकॉम के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी जियो ने भी अब तक 100 से अधिक शहरों में अपनी 5G सर्विस पेश की है। फिलहाल आज हम एयरटेल की बात कर रहे हैं, जिसने राजस्थान के तीन शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
राजस्थान के इन शहरों में शुरू हुई सेवा
बीते दिन कंपनी ने अपनी 5G सर्विस की लिस्ट में राजस्थान के जयपुर,उदयपुर और कोटा को शामिल कर लिया है। इसके बाद अब भारत के 30 से अधिक शहरों में एयरटेल 5G की सेवा पहुंच चुकी है। बता दें कि कंपनी 2024 तक पूरे भारत में अपनी सेवा का विस्तार कर देगी।यह भी पढ़ें - Apple ने M2 Pro और M2 Max के साथ लॉन्च किए दो नए MacBook, मैक मिनी में भी हुए बदलाव
जयपुर के इन जगहों पर होगा 5G
जयपुर के सी-स्कीम, सिविल लाइन्स, बानी पार्क, वैरीजली नगर, मैन्सारोवर, जवाहर नगर, ओल्ड सिटी (वाल्ड सिटी), जोठवाड़ा, मुरलिपुरा, नीरमन नगर और प्रताप नगर इलाके में एयरटेल 5G सेवाएं शुरू हो गई है। बता दें कि यूजर्स 4G के मुकाबले 20-30 गुना तेज स्पीड पाएंगे।
भारती एयरटेल राजस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारुत दिलवारी ने कहा कि मैं जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च की घोषणा करने के लिए बहुत रोमांचित हूं। हम उन्हें एक सहज कनेक्टिविटी देने के लिए तैयार हैं, जिससे उन्हें सुपरफास्ट हाई डेफिनिशन वीडियो-स्ट्रीमिंग, फोटो और वीडियो के तत्काल अपलोडिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।