Airtel ने लॉन्च किया नया डेटा प्लान, 26 रुपये में मिलेगा 1.5GB हाई स्पीड इंटरनेट
Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए नया डेटा प्लान लॉन्च किया है। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के लेटेस्ट 26 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB का डेटा मिलता है। एयरटेल के डेटा प्लान पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें चार - 22 26 33 और 49 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम दिग्गज कंपनी Airtel ने नया डेटा पैक लॉन्च किया है। कंपनी का यह पैक 26 रुपये में पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों को 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलेगा। इससे पहले कंपनी के पास एक दिन वैलिडिटी वाला डेटा प्लान पहले से मौजूद है, जिसकी कीमत 22 रुपये है। इसमें वह 1GB डेटा उपलब्ध करवाती है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा डेटा प्लान में भी बदवा किए हैं।
Airtel का नया डेटा प्लान
Airtel का नया डेटा प्लान 26 रुपये में पेश किया गया है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन है, जिसमें यूजर्स को 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को 50 पैसा प्रति MB चार्ज किया जाएगा।Airtel के डेटा प्लान पोर्टफोलियो में फिलहाल एक दिन वाले चार प्लान हैं। इनमें 22 रुपये वाले प्लान में 1GB, 26 रुपये वाले प्लान में 1.5GB, 33 रुपये वाले प्लान में 2GB और 49 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
Airtel ने इन प्लान में किया बदलाव
Airtel का 77 रुपये वाला डेटा प्लान: Airtel ने 77 रुपये वाले डटा प्लान में भी बदलाव किए हैं। पहले यह प्लान 65 रुपये का था, जिसमें 4 जीबी डेटा मिलता था। अब नए प्लान में यूजर्स को एक जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी 1जीबी एडिशनल डेटा भी ऑफर कर रही है। यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 6GB डेटा मिलेगा। इस डेटा प्लान की वैलिडिटी बेस प्लान पर आधारित रहेगी।यह भी पढ़ें: Jio Recharge: 28 दिन की वैलिडिटी वाले 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग और डेटा का फायदाAirtel का 121 रुपये वाला डेटा प्लान: Airtel के 121 रुपये वाले प्लान में पहले यूजर्स को 5GB डेटा मिलता था। अब इस प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलेगा। एयरटेल थैक्स एप पर कंपनी 2जीबी एडिशनल डेटा ऑफर कर रही है। यानी इस प्लान पर एयरटेल ग्राहकों को कुल 8 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान, एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा बेनिफिट भी