एयरटेल 100 रुपये से कम के सिंगल रिचार्ज में दे रहा टॉकटाइम, टैरिफ और डाटा बेनिफिट्स
इन कॉम्बो रिचार्ज प्लान्स को यूजर्स के फीडबैक और काफी रिसर्च के बाद डिजाइन किया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 11:13 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक साथ तीन प्री-पेड प्लान पेश किए हैं। इन तीनों प्लान्स की कीमत 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये है। इन तीनों प्लान्स को शुरुआत में पंजाब, तमिलनाडु और यूपी वेस्ट में पेश जाएगा। इन्हें बाकि सकर्ल्स में भी जल्द ही पेश किया जाएगा। इन कॉम्बो रिचार्ज प्लान्स को यूजर्स के फीडबैक और काफी रिसर्च के बाद डिजाइन किया गया है। यूजर्स की मांग को देखते हुए एक सिंगल रिचार्ज में टॉकटाइम, टैरिफ और डाटा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
35 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:इसमें यूजर्स को 26.66 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। साथ ही 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही 100 एमबी डाटा की सुविधा बी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
65 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें 65 रुपये का टॉकटाइम दिया जाएगा। साथ ही 41 पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉलिंग भी की जा सकेगी। वहीं, इसमें 200 एमबी डाटा भई मिलता है।
95 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:इस प्लान में भी फुल टॉकटाइम दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को 95 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। साथ ही 28 दिनो की वैधता भी दी जाएगी। डाटा की बात करें तो इसमें 500 एमबी डाटा और 1 पैसे की दर से लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
वोडाफोन भी 100 रुपये से कम कीमत में प्लान ऑफर कर रहा है।
वोडाफोन 49 रुपये का प्लान:वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी इंटरनेट डाटा का लाभ मिलता है। वोडाफोन का यह इंटरनेट पैक है, इसलिए इसमें कॉलिंग या अन्य सुविधा नहीं मिलती है। साथ ही इसमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कोई डेली लिमिट भी सेट नहीं की गई है। 1 जीबी डाटा समाप्त होने के बाद यूजर्स को 4 पैसे प्रति 10 केबी के हिसाब से चुकाने होते हैं।
99 रुपये के प्लान की डिटेल्स:इस प्लान के तहत यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 500 एमबी डाटा भी दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 14 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 300 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:सैमसंग Galaxy J8 से लेकर Galaxy J4 तक इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई बड़ी कटौती
Google Chrome ने 10 सालों मे बदला ब्राउजिंग का तरीका, जल्द होने वाला है एक बड़ा बदलाववॉट्सऐप को टक्कर देने आया GBWhatsapp, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड