Move to Jagran APP

Airtel Payments Bank स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, Tap to Pay से कर पाएंगे 25000 हजार रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट

Noise और एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ये स्मार्टवॉच यूजर्स को रिस्ट से ही पेमेंट करने की सुविधा देगी। इसकी लिमिट एक दिन में 25000 रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट करने की है। इसे थैक्स ऐप (Thanks App) के जरिये यूजर्स अपने सेविंग अकाउंट से कनेक्ट कर पाएंगे। इस स्मार्टवॉच की कीमत 2999 रुपये है। इसे Black Grey और Blue कलर में लिया जा सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Tue, 19 Mar 2024 08:14 PM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2024 08:14 PM (IST)
Airtel Payments Bank स्मार्टवॉच से 25000 रुपये तक का पेमेंट कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी Noise ने एक नई स्मार्टवॉच पेश की है। इस स्मार्टवॉच को एयरटेल पेमेंट्स बैंक और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा। जिसका नाम Airtel Payments Bank smartwatch है। इसमें यूजर्स को रिस्ट वॉच से ही कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। इसमें मास्टरकार्ड नेटवर्क सपोर्टेड NFC चिप मिलेगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

स्मार्टवॉच से कर सकेंगे पेमेंट

न्वाइज और Airtel Payments Bank की ये स्मार्टवॉच यूजर्स को रिस्ट से ही पेमेंट करने की सुविधा देगी। इसकी लिमिट एक दिन में 25,000 रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट करने की है। इसे थैक्स ऐप (Thanks App) के जरिये यूजर्स अपने सेविंग अकाउंट से कनेक्ट कर पाएंगे। इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। इसे Black, Grey और Blue कलर में लिया जा सकता है।

Airtel Payments Bank smartwatch स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 1.85 इंच की ब्राइट डिस्प्ले मिलती है। इसमें 150 क्लाउड बेस्ड कस्टमाइजेबल वॉच फेसस मिलते हैं।

स्मार्टवॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 sensor, स्लीप-स्ट्रैस ट्रैकर, मैनुस्ट्रुल साइकिल मॉनिटर और 130 स्पोर्ट्स मोड दिया गया है।

एयरटेल पेमेंट स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग भी दी गई है, जो इसे पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाएगी।

इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनैलिटी और सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें- पायरेसी साइट से जरा बचके! Adult Site से ज्यादा खतरा है यहां, एक क्लिक में प्राइवेसी की उड़ जाएंगी धज्जियां


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.