Move to Jagran APP

Airtel ने लॉन्च किया 45 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, जानें अनलिमिडेट कॉलिंग वाले इस प्लान कीमत और खूबियां

Airtel ने अपने पोर्टफोलियो में 279 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 45 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही एयरटेल यूजर्स को 2GB का डेटा भी मिलता है। टेलीकॉम कंपनियां आमतौर पर 28 या 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान पेश करती है। 45 दिन वैलिडिटी वाला यह सबसे सस्ता प्लान है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 20 Jun 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
एयरटेल के 279 रुपये वाले प्लान में मिलता है 2GB डेटा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Airtel ने 45 दिन वैलिडिटी वाला धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 279 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक महीने से ज्यादा की वैधता मिलती है।

सामान्यतौर पर टेलीकॉम कंपनियां 28 या 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान पेश करती हैं। यहां हम आपको एयरटेल के 279 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स की जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Airtel Rs 279 के बेनिफिट्स

  • एयरटेल के 279 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी 45 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिडेट कॉलिंग ऑफर करती है।
  • Airtel के इस प्लान में 2GB का डेटा मिलता है। अगर आपको और डेटा की जरूरत होगी तो अलग से डेटा रिचार्ज करना होगा।
  • एयरटेल के इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी नहीं मिलता है।
  • अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ 279 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 600 एसएमएस भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रोमोशनल कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए मसौदा तैयार, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव

ज्यादा वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान

एयरटेल का 279 रुपये वाला प्लान ज्यादा वैलिडिटी वाला अफोर्डेबल प्लान है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 395 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 70 दिनों की वैलिडिटी और 6GB का डेटा मिलता है।

वहीं, बात करें कॉम्पेटिटर्स की तो जियो के पोर्टफोलियो में 395 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिडेट 5G डेटा मिलता है। इसके साथ ही जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 1000 एसएमएस भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Apple Intelligence का आप भी कर रहे हैं इंतजार, क्या पुराने iPhone और Mac यूजर्स को मिलेगा सपोर्ट?