एयरटेल पर जल्द ही नए iPhones होंगे उपलब्ध, 21 सितंबर से इस तरह कर पाएंगे प्री-बुक
Airtel ने भारत में iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR की प्री-ऑर्डर बुकिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 17 Sep 2018 11:30 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Airtel ने भारत में iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR की प्री-ऑर्डर बुकिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है। भारत में iPhone XS और iPhone XS Max की बुकिंग 21 सितंबर से शुरू हो रही है। वहीं, iPhone XR को खरीदने वाले यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि इस फोन को प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। Airtel के मुताबिक ऐप्पल के नए iPhone 2018 मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर होगी। हालांकि कि कंपनी की ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर बुकिंग ऑफर्स को अभी लिस्ट नहीं किया गया है।
ऐप्पल के नए आईफोन में ड्यूल सिम का सपोर्ट दिया गया है। फोन में दिया गया दूसरा सिम स्लॉट eSIM को सपोर्ट करेगा। मौजूदा समय में भारत में केवल Reliance Jio और Airtel eSIM की सुविधा देते हैं। ऐसे में माना जै रहा है कि Reliance Jio नए iPhone 2018 की प्री-ऑर्डर बुकिंग जल्द शुरू कर सकती है।iPhone XS की भारत में कीमत
iPhone XS के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये है। जबकि, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है।
iPhone XS Max की भारत में कीमत
iPhone XS Max के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये है। जबकि, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है।
iPhone XR की भारत में कीमत
iPhone XR के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये है। जबकि, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये है।Apple iPhone XR: फीचर्स
iPhone XR में 6.1 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जो बैटरी की बचत करता है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1792×828 पिक्सल का दिया गया है। इसमें पावर के लिए Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जो न्यूरल इंजन पर काम करता है और इसकी प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाता है। हालांकि फोन में कितनी GB का रैम होगा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। फोन को 64GB, 128GB और 256GB के तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह iOS 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Apple iPhone XS Max: फीचर्स
iPhone XS Max में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1242 x 2688 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो लगभग 84.4 फीसदी है। इसमें 19.5:9 डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए इसमें हेक्सा-कोर Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। फोन 64GB/256 GB और 512 GB स्टोरेज के तीन वेरिएंट में आता है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह iOS 12 पर काम करता है। इसके रियर में आपको 12MP का ड्यूल कैमरा मिलता है। वहीं, इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।iPhone XS की अमेरिका में कीमत
iPhone XS के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 71,800 रुपये) है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,149 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) है। जबकि, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,349 डॉलर (करीब 97,000 रुपये) है। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 14 सिंतबर से शुरू हो चुकी है। फोन 21 दिसंबर से उपलब्ध हो जाएगा।iPhone XS Max की अमेरिका में कीमत iPhone XS Max के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,249 डॉलर (करीब 89,800 रुपये) है। जबकि, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,449 डॉलर (करीब 1,04,200 रुपये) है। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 14 सिंतबर से शुरू हो चुकी है। फोन 21 दिसंबर से उपलब्ध हो जाएगा।यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 6A Vs Xiaomi Redmi 5A: 6,000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें Honor 7S Vs Micromax Yu Ace: 5,999 रुपये से शुरू होने वाले स्मार्टफोन में कौन है सबसे बेहतर Yu Ace Vs Infinix Smart 2 Vs Redmi 5A: 6000 रुपये से कम कीमत में कौन से सबसे बेहतर