एयरटेल के इस प्लान में अब मिलेगा 90GB डाटा, जियो और वोडाफोन को मिलेगी चुनौती
एयरटेल ने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 50GB की जगह 90GB डाटा देने का ऐलान किया है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Sat, 30 Jun 2018 08:08 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारती एयरटेल ने वोडाफोन और जियो से मिल रही चुनौती के बाद अपने पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। एयरटेल के 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 50GB डाटा रोलओवर के साथ मिलता था। अब इस प्लान में यूजर्स को 40GB अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। हालांकि, एयरटेल ने अपने 399 रुपये और 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है।
एयरटेल 649 रुपये वाला प्लान:एयरटेल के इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एयरटेल के 649 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, एक फ्री चाइल्ड कनेक्शन, फ्री एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक, एयरटेल सिक्योर और 1 साल की अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिल रही है। इस प्लाने में 50GB की जगह अब 90GB डाटा का लाभ मिलेगा।
एयरटेल अपने सभी पोस्टपेड प्लान में डाटा रोलओवर का फायदा देता है, यानी कि अगर आपने एक बिलिंग साइकल में अपना डाटा इस्तेमाल नहीं किया तो वो अगले बिलिंग साइकल में जुड़ जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसके लिए 200GB की अपर लिमिट तय की है। यानी 200GB से ज्यादा डाटा रोलओवर नहीं किया जा सकेगा। एयरटेल ने इस प्लान से वोडाफोन के 799 रुपये और 1,199 रुपये वाले हाई वैल्यू के प्लान को कड़ी चुनौती दी है।
हाल ही में इन कंपनियों ने भी लॉन्च किए ये प्लान्स:
वोडाफोन 299 रुपये वाला प्लान:वोडाफोन ने भी 299 रुपये का वोडाफोन रेड प्लान हाल ही में बाजार में उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (अनलिमिटे़ड रोमिंग) के साथ 20GB डाटा दिया जा रहा है। साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस और डाटा रोलओवर का भी फायदा दिया जा रहा है। वोडाफोन का यह सबसे बेसिक रेड पोस्टपेड प्लान है।
रिलायंस जियो 199 रुपये वाला प्लान:रिलायंस जियो ने भी मई में 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को जियो के प्रीपेड प्लान्स की तरह ही फ्री वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड रोमिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 25GB डाटा दिया जा रहा है। जियो के इस प्लान में डाटा रोलओवर की सुविधा नहीं मिलती है। साथ ही चुनिंदा देशों में 50 पैसे प्रति मिनट की दर से इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा और प्री एक्टिवेटेड इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलती है।
यह भी पढ़ें:Flipkart-Amazon पर सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 12,200 रुपये तक का ऑफर
पासपोर्ट सेवा के नाम पर कभी न डाउनलोड करें ये 15 फर्जी एप, हो सकता है बड़ा नुकसानघर बैठे PAN कार्ड बनाने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स